Haryana GK By 24x7 Digital Library

Haryana Political GK

Q. 51) हरियाणा के मुख्यमंत्री का नया मीडिया सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) राजीव जैन

(B) अशोक खुल्लर

(C) भारत भूषण भारती

(D) कुलवंत सिंह

 

Answer : राजीव जैन


Q. 52) करनाल जिले के सांसद कौन है ?

(A) अनिल विज

(B) डी.पी. वत्स

(C) अश्विनी चोपड़ा

(D) धर्मवीर सिंह

 

Answer : अश्विनी चोपड़ा


Q. 53) राज्यसभा सांसद रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स हरियाणा के किस जिले से सम्बंधित है ?

(A) जींद

(B) भिवानी

(C) हिसार

(D) पलवल

 

Answer : हिसार


Q. 54) मार्च 2018 में हरियाणा से राज्यसभा के लिए कौन निर्विरोध चुना गया है ?

(A) अशोक लाम्बा

(B) डीपी वत्स

(C) शादीलाल बत्रा

(D) निरंकारी निषंग

 

Answer : डीपी वत्स


Q. 55) प्रदेश के सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री कौन है ?

(A) कविता जैन

(B) कृष्ण कुमार बेदी

(C) राव नरबीर

(D) धरमवीर सिंह

 

Answer : कृष्ण कुमार बेदी


Q. 56) हरियाणा से किस राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल पूरा होने पर चुनाव हुए ?

(A) कुमारी शैलजा

(B) शादी लाल बत्रा

(C) अशोक तंवर

(D) दीपेन्द्र हुड्डा

 

Answer : शादी लाल बत्रा


Q. 57) सोनीपत से सांसद कौन है ?

(A) अनिल विज

(B) रमेश कौशिक

(C) कुलदीप शर्मा

(D) कुमारी शैलजा

 

Answer : रमेश कौशिक


Q. 58) हरियाणा में मानेसर जमीन घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री को आरोपी बनाया गया है ?

(A) चौधरी ओमप्रकाश चौटाला

(B) चौधरी भजनलाल

(C) चौधरी बंसीलाल

(D) चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा

 

Answer : चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा


Q. 59) कितने वर्षो के बाद प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में फिर से छात्र संघ के चुनाव करवाएं जाएंगे ?

(A) 12 वर्ष बाद

(B) 16 वर्ष बाद

(C) 20 वर्ष बाद

(D) 22 वर्ष बाद

 

Answer : 22 वर्ष बाद


Q. 60) हरियाणा में भाजपा की हुंकार रैली किस जिले में हई ?

(A) भिवानी

(B) जींद

(C) पानीपत

(D) फरीदाबाद

 

Answer : जींद


First « Prev « (Page 6 of 9) » Next » Last