Haryana GK By 24x7 Digital Library

Haryana Political GK

Q. 81) हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज किस विधान सभा सीट से चुने हुए हैं ?

(A) जगाधरी

(B) करनाल

(C) पेहवा

(D) अम्बाला कैंट

 

Answer : अम्बाला कैंट


Q. 82) हरियाणा के कानून और विधि सम्बन्धी मंत्रालय किसके पास है ?

(A) अनिल विज

(B) कमल गुप्ता

(C) कैप्टन अभिमन्यु

(D) राव नरबीर

 

Answer : कैप्टन अभिमन्यु


Q. 83) 'दिल बदल हरियाणा राजनीति की स्वर्ण जयंती' पुस्तक के लेखक कौन है ?

(A) दीपकमल सहारण

(B) नरेन्द्र तोमर

(C) बाजे भगत

(D) रामफल

 

Answer : दीपकमल सहारण


Q. 84) हरियाणा के वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु किस विधान सभा सीट से चुने हुए हैं ?

(A) हिसार

(B) उकलाना

(C) नारनौल

(D) नारनौंद

 

Answer : नारनौंद


Q. 85) वर्तमान में हरियाणा के लोकायुक्त कौन हैं ?

(A) जस्टिस राहुल रॉय

(B) जस्टिस नवल किशोर अगरवाल

(C) जस्टिस भानु प्रताप

(D) जस्टिस कुमार स्वामी

 

Answer : जस्टिस नवल किशोर अगरवाल


Q. 86) हरियाणा विधान सभा की 90 सीटों में से कितनी महिलाएं हैं ?

(A) 17

(B) 15

(C) 11

(D) 13

 

Answer : 13


Q. 87) हरियाणा विधान सभा में प्रतिपक्ष (विपक्ष) का नेता अभय सिंह चौटाला किस विधान सभा सीट से हैं ?

(A) रानिया

(B) डबवाली

(C) ऐलनाबाद

(D) सिरसा

 

Answer : ऐलनाबाद


Q. 88) हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष कँवर पाल किस विधान सभा सीट से हैं ?

(A) रानिया

(B) करनाल

(C) जगाधरी

(D) असंध

 

Answer : जगाधरी


Q. 89) हरियाणा के 2004 से 2009 तक राज्यपाल रहे किस व्यक्ति का हाल में निधन हुआ है ?

(A) श्री धरमवीर

(B) श्री रामलाल

(C) श्री ए.आर.किदवई

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer : श्री ए.आर.किदवई


First « Prev « (Page 9 of 9) » Next » Last