Haryana GK By 24x7 Digital Library

Haryana Political GK

Q. 41) हरियाणा में नवगठित राजनितिक पार्टी जेजेपी को कौन सा चुनाव चिन्ह मिला है ?

(A) कप

(B) चाबी

(C) चप्पल

(D) सिटी

 

Answer : चाबी


Q. 42) हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण कब से शुरू किया गया ?

(A) इस साल 1 नवम्बर से

(B) अगले साल मानसून सत्र से

(C) इस साल बजट सत्र से

(D) अगले साल 1 नवम्बर से

 

Answer : इस साल बजट सत्र से


Q. 43) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में कहाँ पर सर छोटूराम की 64 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया ?

(A) करनाल

(B) रोहतक

(C) अम्बाला

(D) सिरसा

 

Answer : रोहतक


Q. 44) चौ. देवीलाल जयन्ती कब मनाई जाती है ?

(A) 12 अगस्त

(B) 25 अगस्त

(C) 15 सितम्बर

(D) 25 सितम्बर

 

Answer : 25 सितम्बर


Q. 45) हरियाणा सरकार ने विधायकों की पैटी ग्रांट में कितने गुना तक बढ़ोतरी की है ?

(A) 2 गुना

(B) 4 गुना

(C) 5 गुना

(D) 7 गुना

 

Answer : 5 गुना


Q. 46) हरियाणा के कौन से वरिष्ठ नेता उड़ीसा के राज्यपाल नियुक्त किये गये है ?

(A) आचार्य देववर्त

(B) प्रो. गणेशी लाल

(C) कुलदीप शर्मा

(D) प्रदीप मलिक

 

Answer : प्रो. गणेशी लाल


Q. 47) हरियाणा के अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण मंत्री कौन है ?

(A) राजकुमार सैनी

(B) अनिल विज

(C) कृष्ण कुमार बेदी

(D) कुमारी सैलजा

 

Answer : कृष्ण कुमार बेदी


Q. 48) प्रदेश सरकार ने राज्य मंत्रीवक्फ़ बोर्ड के चेयरमैन रहीस खान को कौन से मंत्री का दर्जा दिया है ?

(A) कैबिनेट मंत्री

(B) स्पेशल मंत्री

(C) गृह मंत्री

(D) राज्य मंत्री

 

Answer : राज्य मंत्री


Q. 49) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जन्मदिन कब है ?

(A) 5 अप्रैल

(B) 5 मई

(C) 5 दिसम्बर

(D) 5 सितम्बर

 

Answer : 5 मई


Q. 50) प्रदेश में भाजपा का प्रदेश कार्यालय कहाँ पर बनाया गया है ?

(A) करनाल

(B) पंचकूला

(C) रोहतक

(D) गुरुग्राम

 

Answer : पंचकूला


First « Prev « (Page 5 of 9) » Next » Last