Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Faridabad GK

Q. 1) हरियाणा बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष कौन बनीं है ?

(A) सोनिया डारा

(B) मल्लिका भारद्वाज

(C) प्रवीण जोशी

(D) अनामिका जैन

 

Answer : प्रवीण जोशी


Q. 2) 'हरियाणा सरकार के 9 अतुलनीय वर्ष' नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया ?

(A) जगदीप धनखड़

(B) मनोहर लाल

(C) अनिल विज

(D) के पी सिंह

 

Answer : जगदीप धनखड़


Q. 3) किसने 37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का उद्घाटन किया ?

(A) द्रौपदी मुर्मु

(B) नरेंद्र मोदी

(C) अमित शाह

(D) स्मृति ईरानी

 

Answer : द्रौपदी मुर्मु


Q. 4) हरियाणा के रिदम सांगवान ने एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप 2023 में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) ये सभी

 

Answer : कांस्य पदक


Q. 5) 9वें भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन जनवरी 2024 में हरियाणा के किस जिले में होगा ?

(A) फरीदाबाद

(B) गुरुग्राम

(C) अम्बाला

(D) कुरुक्षेत्र

 

Answer : फरीदाबाद


Q. 6) सुरजकुंड मेला परिसर में प्रदेश सरकार द्वारा ने पहली बार किस मेले का आयोजन किया ?

(A) दिवाली मेले

(B) होली मेले

(C) नव वर्ष मेले

(D) रामनवमी मेले

 

Answer : दिवाली मेले


Q. 7) हरियाणा इंजीनियरिंग कार्यों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली में सुधार के लिए किस प्राधिकरण की स्थापना की जाएगी ?

(A) गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण

(B) इंजीनियर वर्क्स प्राधिकरण

(C) वोर्किंग कोर प्राधिकरण

(D) टेक टूल प्राधिकरण

 

Answer : गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण


Q. 8) राज्यों के गृह मंत्रियों का चिंतन शिविर कहां आयोजित किया गया ?

(A) पटौदी

(B) सूरजकुंड

(C) गन्नौर

(D) तरावडी

 

Answer : सूरजकुंड


Q. 9) एनआईटी फरीदाबाद बस अड्डे का लोकार्पण किसने किया ?

(A) राजनाथ सिंह

(B) बंडारू दत्तात्रेय

(C) मनोहर लाल

(D) मूलचंद शर्मा

 

Answer : मनोहर लाल


Q. 10) अमित शाह ने किस जिले से हरियाणा की 6600 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किसने किया ?

(A) गुरुग्राम

(B) करनाल

(C) हिसार

(D) फरीदाबाद

 

Answer : फरीदाबाद


First « Prev « (Page 1 of 13) » Next » Last