Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Yamunanagar GK

Q. 1) हरियाणा ने किस राज्य के साथ हथिनी कुंड बैराज का पानी देने का समझौता किया है ?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) पंजाब

(C) मध्य प्रदेश

(D) राजस्थान

 

Answer : राजस्थान


Q. 2) देश का पहला जी-20 स्मारक हरियाणा में कहां बनाया जाएगा ?

(A) कौल

(B) खांडा खेरी

(C) टोपरा कलां

(D) मानेसर

 

Answer : टोपरा कलां


Q. 3) हथिनीकुंड बैराज पर वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का शुभारंभ किसने किया ?

(A) बंडारू दत्तात्रेय

(B) मनोहर लाल

(C) दुष्यंत चौटाला

(D) अनिल विज

 

Answer : मनोहर लाल


Q. 4) हरियाणा के किस जिले में पावर प्लांट लगाने की अनुमति मिली है ?

(A) हिसार

(B) सिरसा

(C) करनाल

(D) यमुनानगर

 

Answer : यमुनानगर


Q. 5) प्रधानमंत्री ने G-20 सम्मेलन में हरियाणा की किस चीज का जिक्र किया ?

(A) जिंदल टावर

(B) अशोक स्तंभ

(C) भिंडावास अभ्यारण्य

(D) राखीगढ़ी संग्राहलय

 

Answer : अशोक स्तंभ


Q. 6) भारत की पहली व ऐतिहासिक काठ और पुली हरियाणा के किस गांव में बनाई जाएगी ?

(A) सातरोड़ कलां गांव

(B) अयालकी गांव

(C) टोपरा कलां गांव

(D) मंगाली झारा गांव

 

Answer : टोपरा कलां गांव


Q. 7) किस रेल मार्ग पर देश की पहली हाइड्रोजन पावर ट्रेन का संचालन किया जाएगा ?

(A) जींद-रेवाड़ी

(B) हिसार-सिरसा

(C) अम्बाला-सोनीपत

(D) कालका-शिमला

 

Answer : कालका-शिमला


Q. 8) हिमाचल प्रदेश के माता मंत्रादेवी मंदिर से हरियाणा में कहां तक रोप-वे बनाया जाएगा ?

(A) आदिबद्री

(B) कालका

(C) पिंजौर

(D) चंडी मंदिर

 

Answer : आदिबद्री


Q. 9) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बाबा बंदा सिंह बहादुर की किस ऐतिहासिक स्थली में विकास कार्यों का शिलान्यास किया ?

(A) कौथ कलां

(B) हसंगा

(C) लोहगढ़

(D) कीरतान

 

Answer : लोहगढ़


Q. 10) हरियाणा सरकार किस नदी का पानी बाजार में लांच करेगी ?

(A) गंगा नदी

(B) यमुना नदी

(C) सरस्वती नदी

(D) घग्गर नदी

 

Answer : सरस्वती नदी


First « Prev « (Page 1 of 10) » Next » Last