Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Kurukshetra GK

Q. 1) प्रधानमंत्री ने कुरुक्षेत्र में कहां निर्मित संग्रहालय का उद्घाटन किया ?

(A) लाडवा

(B) पिहोवा

(C) कौल

(D) ज्योतिसर

 

Answer : कुरुक्षेत्र


Q. 2) ए++ ग्रेड वाली हरियाणा की पहली यूनिवर्सिटी कौन सी बनी है ?

(A) महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी

(B) चौधरी बंशीलाल यूनिवर्सिटी

(C) चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी

(D) कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी

 

Answer : कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी


Q. 3) कुरुक्षेत्र में गीता रन में पुरुषों की 10 किलोमीटर रेस में पहला स्थान किसने हासिल किया ?

(A) परमजीत

(B) रोहित

(C) आरिफ अली

(D) सुरेश गौतम

 

Answer : आरिफ अली


Q. 4) अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा ?

(A) 1 से 17 दिसम्बर

(B) 4 से 21 दिसम्बर

(C) 7 से 24 दिसम्बर

(D) 10 से 27 दिसम्बर

 

Answer : 7 से 24 दिसम्बर


Q. 5) किस यूनिवर्सिटी ने भगवद् गीता सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है ?

(A) लुवास यूनिवर्सिटी

(B) चौधरी बंशीलाल यूनिवर्सिटी

(C) कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी

(D) महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी

 

Answer : कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी


Q. 6) हरियाणा के किस जिले की रमिता जिंदल ने एशियन गेम्स में टीम इवेंट में रजत और व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता ?

(A) करनाल

(B) फरीदाबाद

(C) कुरुक्षेत्र

(D) महेंद्रगढ़

 

Answer : कुरुक्षेत्र


Q. 7) गीता स्थली ज्योतिसर में कितने करोड़ रुपये की लागत से महाभारत थीम पर आधारित ज्योतिसर अनुभव केंद्र का निर्माण किया जाएगा ?

(A) 108 करोड़ रुपये

(B) 205 करोड़ रुपये

(C) 318 करोड़ रुपये

(D) 401 करोड़ रुपये

 

Answer : 205 करोड़ रुपये


Q. 8) सर्वश्रेष्ठ यूथ कोऑर्डिनेशन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?

(A) साहिबा

(B) निर्मला

(C) कुलवंती

(D) सुनिधि

 

Answer : साहिबा


Q. 9) हरियाणा कृषि उद्योग निगम के चेयरमैन कौन बने है ?

(A) वीरेंद्र चौधरी

(B) अजय दीक्षित

(C) कुलदीप मुल्तानी

(D) संजय झाम्भ

 

Answer : कुलदीप मुल्तानी


Q. 10) किस हरियाणवी गाय ने 72 किलो दूध देकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया ?

(A) गाय रौशनी

(B) गाय रानी

(C) गाय भूरी

(D) गाय लाडो

 

Answer : गाय रानी


First « Prev « (Page 1 of 18) » Next » Last