Haryana GK By 24x7 Digital Library

Haryana Police GK

Q. 81) गुरुग्राम के मानेसर में 16 अक्टूबर 2018 को एनएसजी का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया ?

(A) 24वां

(B) 28वां

(C) 34वां

(D) 40वां

 

Answer : 34वां


Q. 82) हरियाणा में किस नाम से आतंकवाद निरोधक बल का गठन किया गया है ?

(A) ढाल

(B) शक्ति

(C) कवच

(D) ब्रह्मास्त्र

 

Answer : कवच


Q. 83) केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने हरियाणा में कहां पर रैपिड एक्शन फ़ोर्स की नई बटालियन को मंज़ूरी प्रदान की है ?

(A) पलवल

(B) नुह

(C) टोहाना

(D) महेन्द्रगढ़

 

Answer : नुह


Q. 84) हरियाणा कैडर के किस आईपीएस अधिकारी को भारत तिब्बत सीमा पुलिस का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?

(A) विक्रम आहूजा

(B) केके वेणुगोपाल

(C) एसएस देशवाल

(D) राम शरण सिंह

 

Answer : एसएस देशवाल


Q. 85) तृतीय वाहिनी हरियाणा सशस्त्र पुलिस का मुख्यालय कहाँ पर है ?

(A) भिवानी

(B) फतेहाबाद

(C) सिरसा

(D) हिसार

 

Answer : हिसार


Q. 86) हरियाणा में कितनी क्षेत्रीय फोरेंसिक साइंस लैब खोली गई ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

 

Answer : 4


Q. 87) हरियाणा में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या कितने प्रतिशत है ?

(A) 5

(B) 8.5

(C) 15

(D) 35

 

Answer : 8.5


Q. 88) हरियाणा में नशा को रोकने के लिए गठित एसटीएफ का मुख्यालय कहाँ पर बनाया जा रहा है ?

(A) सिरसा

(B) हिसार

(C) फतेहाबाद

(D) भिवानी

 

Answer : हिसार


Q. 89) नशे के खिलाफ जॉइंट एक्शन के लिए 7 राज्यों का संयुक्त सचिवालय हरियाणा में कहाँ पर बनाया जा रहा है ?

(A) पंचकूला

(B) करनाल

(C) पलवल

(D) सिरसा

 

Answer : पंचकूला


Q. 90) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किस पुलिस अधिकारी को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया ?

(A) हरिकिशन

(B) विकास धनखड़

(C) सत्येन्द्र गुप्ता

(D) अनिल कुमार राव

 

Answer : अनिल कुमार राव


First « Prev « (Page 9 of 17) » Next » Last