Haryana GK By 24x7 Digital Library

Haryana Police GK

Q. 71) केंद्र सरकार हरियाणा के किस जिले के गांव मातनहेल में प्रदेश के तीसरे सैनिक स्कूल की स्थापना को मंजूरी दी है ?

(A) करनाल

(B) पलवल

(C) झज्जर

(D) जींद

 

Answer : झज्जर


Q. 72) गुड़गांव के कादरपुर के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एकेडमी में अधिकारियों के 50वें बैच की' दीक्षांत परेड में किसने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया ?

(A) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू

(B) सीएम मनोहर लाल

(C) वित मंत्री अरुण जेटली

(D) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

 

Answer : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू


Q. 73) हरियाणा गृह रक्षी एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने हाल ही में कौन सा स्थापना दिवस मनाया ?

(A) 42वां

(B) 47वां

(C) 52वां

(D) 58वां

 

Answer : 52वां


Q. 74) हरियाणा में आर्मी प्रिपेरिटरी सेंटर कहाँ पर खोला जा रहा है ?

(A) कुंजपुरा

(B) हरिता

(C) खांडा

(D) कलायत

 

Answer : खांडा


Q. 75) हरियाणा कैडर के किस आईपीएस अधिकारी को भारत तिब्बत सीमा पुलिस का महानिदेशक बनाया गया है ?

(A) अजमेर सिंह

(B) कृष्ण कुमार

(C) एस एस देशवाल

(D) विजय वर्मा

 

Answer : एस एस देशवाल


Q. 76) हरियाणा की पहली व देश की तीसरी महिला असिस्टेंट कमांडेंट कौन बनी है ?

(A) सौम्या

(B) कविता रानी

(C) कल्पना सूद

(D) अंजलि कश्यप

 

Answer : सौम्या


Q. 77) हरियाणा में शहीद पुलिस कर्मियों के बच्चों को पुलिस-पब्लिक स्कूलों में किस कक्षा तक मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी ?

(A) 5वीं कक्षा

(B) 8वीं कक्षा

(C) 10वीं कक्षा

(D) 12वीं कक्षा

 

Answer : 12वीं कक्षा


Q. 78) हरियाणा में राष्ट्रीय पुलिस दिवस कब मनाया गया ?

(A) 21 सितम्बर

(B) 2 अक्टूबर

(C) 16 अक्टूबर

(D) 21 अक्टूबर

 

Answer : 21 अक्टूबर


Q. 79) हरियाणा का पहला सैनिक स्कूल किस जिलें में शुरू किया गया था ?

(A) पंचकूला

(B) झज्जर

(C) करनाल

(D) रेवाड़ी

 

Answer : करनाल


Q. 80) हरियाणा में कहां पर 1857 के शहीदों के सम्मान में 22 एकड़ में शहीदी स्मारक स्थापित किया जा रहा है ?

(A) चरखी दादरी

(B) अंबाला छावनी

(C) यमुनानगर

(D) झज्जर

 

Answer : अंबाला छावनी


First « Prev « (Page 8 of 17) » Next » Last