Haryana GK By 24x7 Digital Library

Haryana Police GK

Q. 91) 15 अगस्त से हिसार में शुरू हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी किनके पास है ?

(A) NSG कमांडो

(B) भारतीय रिज़र्व फोर्स

(C) हरियाणा आर्म्ड पुलिस

(D) भारतीय सेना

 

Answer : हरियाणा आर्म्ड पुलिस


Q. 92) हरियाणा राज्य में राज्य की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) में तैनात कर्मियों की सेवा के दौरान मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को कितनी अनुदान राशी प्रदान की जाएगी ?

(A) 5 लाख

(B) 20 लाख

(C) 40 लाख

(D) 50 लाख

 

Answer : 50 लाख


Q. 93) फिक्की ने किस राज्य की पुलिस को प्राइवेट सिक्योरिटी रेगुलेशन एक्ट की पालना कराने में सर्वश्रेष्ठ पुलिस के रूप में पुरस्कृत किया ?

(A) हरियाणा

(B) केरल

(C) तेलंगाना

(D) गोवा

 

Answer : हरियाणा


Q. 94) हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने 27 जुलाई 2018 को कितने पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया ?

(A) 56

(B) 76

(C) 96

(D) 167

 

Answer : 96


Q. 95) हरियाणा में कहाँ पर 23वां यातायात पुलिस स्टेशन खुलने जा रहा है ?

(A) टोहाना

(B) भादरा

(C) हांसी

(D) तोशाम

 

Answer : हांसी


Q. 96) गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 21 जुलाई को कहाँ से देशभर में विद्यार्थी पुलिस कैडेट कार्यक्रम की शुरुआत की ?

(A) पटना

(B) रांची

(C) गुरुग्राम

(D) विजयनगर

 

Answer : गुरुग्राम


Q. 97) हरियाणा पुलिस ने किन एजेंसी द्वारा नियुक्त किए गए गार्ड और सुपरवाइजर के लिए मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण लेना अनिवार्य कर दिया है ?

(A) प्राइवेट स्कूल

(B) प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी

(C) सरकारी सिक्योरिटी एजेंसी

(D) एनएसजी गार्ड एजेंसी

 

Answer : प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी


Q. 98) हरियाणा सरकार ने जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों की पहचान करने के लिए किस योजना को शुरू करने का निर्णय किया है ?

(A) अपराधी पहचान योजना

(B) अभिज्ञात अपराध योजना

(C) क्रिमिनल रिपोर्ट योजना

(D) क्राइम अलर्ट योजना

 

Answer : अभिज्ञात अपराध योजना


Q. 99) हरियाणा का पहला गुलाबी महिला थाना कहाँ पर खुला था ?

(A) हिसार

(B) पलवल

(C) पंचकूला

(D) यमुनानगर

 

Answer : पंचकूला


Q. 100) हरियाणा में अब किस तरह के आरोपियों की राशन छोड़कर सभी सरकारी सुविधाएं बंद होंगी ?

(A) चोरी

(B) हत्या

(C) दुष्कर्म व छेड़छाड़

(D) लूटपाट

 

Answer : दुष्कर्म व छेड़छाड़


First « Prev « (Page 10 of 17) » Next » Last