Haryana GK By 24x7 Digital Library

Haryana Police GK

Q. 61) हरियाणा प्रदेश में पहली बार महिला हरियाणा रिजर्व पुलिस बटालियन का गठन होगा, जिसके लिए कितने पद मंजूर किये गए है ?

(A) 840

(B) 1050

(C) 1129

(D) 1285

 

Answer : 1129


Q. 62) हरियाणा पुलिस का नया पुलिस महानिदेशक किन्हें बनाया गया है ?

(A) अनिल कुमार राव

(B) विकास धनखड़

(C) मनोज यादव

(D) डॉ० विकास पूरी

 

Answer : मनोज यादव


Q. 63) हरियाणा में बदमाशों को पकड़ने के लिए गठित स्पेशल टास्क फोर्स के लिए कितने पद स्वीकृत किये है ?

(A) 50

(B) 100

(C) 130

(D) 150

 

Answer : 150


Q. 64) हरियाणा के कितने पुलिस अधिकारियों को गणतंत्र दिवस-2019 के अवसर पर विशिष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया ?

(A) 5

(B) 10

(C) 13

(D) 18

 

Answer : 13


Q. 65) हरियाणा में पुलिस बल के 71 शहीदों के नाम पर कौन से पुरस्कार शुरू किए गए है ?

(A) अमर शहीद पुरस्कार

(B) शूरवीर पुरस्कार

(C) शौर्य पुरस्कार

(D) जन सेवक पुरस्कार

 

Answer : शौर्य पुरस्कार


Q. 66) हरियाणा में किस विभाग की डिजीटल टीम को स्मार्ट पुलिसिंग पहल श्रेणी में बेहतर प्रदर्षन के लिए अवार्ड मिला है ?

(A) हरियाणा गुप्तचर विभाग

(B) हरियाणा इलेक्शन विभाग

(C) हरियाणा आईटी विभाग

(D) हरियाणा महिला पुलिस विभाग

 

Answer : हरियाणा गुप्तचर विभाग


Q. 67) हरियाणा में वाहन चोरी की वारदातों को सुलझाने के लिए पुलिस ने कौन सा एप लांच किया है ?

(A) चोर मचाए शोर एप

(B) थीफ कैच एप

(C) मैच एंड कैच एप

(D) आ देखे एप

 

Answer : मैच एंड कैच एप


Q. 68) हरियाणा पुलिस द्वारा जनता के सम्मान को बनाए रखने के लिए किस अभियान को शुरू किया गया ?

(A) ऑपरेशन सम्मान

(B) ऑपरेशन श्रीमान

(C) ऑपरेशन विजय

(D) ऑपरेशन आदरणीय

 

Answer : ऑपरेशन श्रीमान


Q. 69) हरियाणा में पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता 1800 रूपए से बढाकर अब कितना कर दिया गया है ?

(A) 2000

(B) 2300

(C) 2500

(D) 2800

 

Answer : 2800


Q. 70) हरियाणा में एचसीएस अफसरों का कैडर कितना है ?

(A) 200

(B) 250

(C) 300

(D) 350

 

Answer : 300


First « Prev « (Page 7 of 17) » Next » Last