Haryana GK By 24x7 Digital Library

Haryana Police GK

Q. 51) हरियाणा पुलिस के खिलाडिय़ों ने चीन में आयोजित विश्व पुलिस और फायर गेम्स 2019 में कितने पदक जीते ?

(A) 9

(B) 14

(C) 17

(D) 25

 

Answer : 17


Q. 52) हरियाणा पुलिस की इंस्पेक्टर निर्मला ने चीन में आयोजित विश्व पुलिस और फायर गेम्स-2019 में कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) ये सभी

 

Answer : स्वर्ण पदक


Q. 53) हरियाणा के किस जिले की निवासी गीतिका जाखड़ ने चीन में आयोजित पुलिस विश्व कुश्ती खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता ?

(A) यमुनानगर

(B) कैथल

(C) हिसार

(D) सिरसा

 

Answer : हिसार


Q. 54) हरियाणा पुलिस को किस संस्था ने स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड प्रदान किया ?

(A) विश्व बैंक

(B) आरबीआई

(C) फिक्की

(D) निक्की

 

Answer : फिक्की


Q. 55) स्वतंत्रता दिवस-2019 के अवसर पर हरियाणा कितने पुलिस अधिकारियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया ?

(A) 5

(B) 9

(C) 13

(D) 18

 

Answer : 13


Q. 56) संगठित अपराध से निपटने के लिए हरियाणा ने किस नाम से कानून बनाया है ?

(A) राकोका

(B) जीकोका

(C) हरकोका

(D) परकोका

 

Answer : हरकोका


Q. 57) हरियाणा में मई 2019 तक कितने महिला थाने है ?

(A) 12

(B) 21

(C) 28

(D) 32

 

Answer : 32


Q. 58) हरियाणा पुलिस शिकायत प्राधिकरण का चेयरमैन किन्हें बनाया गया है ?

(A) राम निवास

(B) कृष्ण कुमार बेदी

(C) विकास राणा

(D) शकील अहमद

 

Answer : राम निवास


Q. 59) हरियाणा पुलिस के नए डीजीपी कौन बने है ?

(A) बी एस संधू

(B) मनोज यादव

(C) एस एस देशवाल

(D) अनिल राव

 

Answer : मनोज यादव


Q. 60) प्राकृतिक और मानवीय आपदाओं की स्थिति से निपटने के लिए हरियाणा में किस फोर्स का गठन किया जा रहा है ?

(A) 24x7 फोर्स

(B) त्वरित रिस्पांस फोर्स

(C) स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स

(D) राज्य आपातकाल फोर्स

 

Answer : स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स


First « Prev « (Page 6 of 17) » Next » Last