Haryana GK By 24x7 Digital Library

Haryana Police GK

Q. 41) हरियाणा में दूसरे विभागों की तरह पुलिस विभाग में भी किस सिस्टम को लागू किया जा रहा है ?

(A) ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम

(B) ऑफलाइन पेआउट सिस्टम

(C) फाइल ट्रैकिंग सिस्टम

(D) इनमे से कोई नही

 

Answer : फाइल ट्रैकिंग सिस्टम


Q. 42) हरियाणा पुलिस ने पुलिस कार्यप्रणाली में और अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए कौन सी योजना शुरू की हुई है ?

(A) पुलिस अट योर डोर

(B) आपके साथ

(C) नॉ योर केस

(D) हम आपके साथ है

 

Answer : नॉ योर केस


Q. 43) किस हरियाणवी को मुंबई में पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है ?

(A) राकेश अस्थाना

(B) परमबीर भड़ाना

(C) राजेश मलिक

(D) विकास घनघस

 

Answer : परमबीर भड़ाना


Q. 44) हरियाणा के किस शहर में 38वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ?

(A) सूरजकुंड

(B) पेहोवा

(C) भौंडसी

(D) पिंजोर

 

Answer : भौंडसी


Q. 45) गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर हरियाणा के कितने पुलिस अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से ‌सम्मानित किया गया है ?

(A) 2

(B) 4

(C) 7

(D) 11

 

Answer : 2


Q. 46) हरियाणा पुलिस के कितने जवानों को जनवरी 2020 में केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है ?

(A) 2

(B) 4

(C) 7

(D) 15

 

Answer : 2


Q. 47) हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करी की सुचना देने के लिए कौन सा टोल फ्री नंबर जारी किया है ?

(A) 121

(B) 1800-180-121

(C) 1314

(D) 1800-180-1314

 

Answer : 1800-180-1314


Q. 48) हरियाणा के किन 2 जिलों में महिला पुलिस स्वयं सेवक योजना लागु की गई है ?

(A) नूह और पलवल

(B) सिरसा और फतेहाबाद

(C) अम्बाला और जींद

(D) महेंद्रगढ़ और करनाल

 

Answer : महेंद्रगढ़ और करनाल


Q. 49) हरियाणा पुलिस के दुर्गा शक्ति एप को कौनसा पुरस्कार दिया गया ?

(A) महिला उत्थान पुरस्कार

(B) नारी सुरक्षा पुरस्कार

(C) आईटी उत्कृष्टता पुरस्कार

(D) महिला सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार

 

Answer : आईटी उत्कृष्टता पुरस्कार


Q. 50) हरियाणा पुलिस को स्कॉच शिखर सम्मेलन-2019 के दौरान किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

(A) स्कॉच स्वर्ण पुरस्कार

(B) स्कॉच कांस्य पुरस्कार

(C) स्कॉच रजत पुरस्कार

(D) स्कॉच शिखर पुरस्कार

 

Answer : स्कॉच कांस्य पुरस्कार


First « Prev « (Page 5 of 17) » Next » Last