Haryana GK By 24x7 Digital Library

Haryana Police GK

Q. 101) हरियाणा प्रदेश में वर्तमान में कितनी जेलें है ?

(A) 10

(B) 15

(C) 19

(D) 35

 

Answer : 19


Q. 102) नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में हरियाणा पुलिस के कितने खिलाडिय़ों को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सम्मानित किया गया ?

(A) 3

(B) 7

(C) 14

(D) 21

 

Answer : 7


Q. 103) हरियाणा में पुलिस तंत्र को पुख्ता करने के लिए राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण को किस स्तर पर स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है ?

(A) पंचायत स्तर

(B) खंड स्तर

(C) जिला स्तर

(D) बूथ स्तर

 

Answer : जिला स्तर


Q. 104) देश का पहली जेल कौन सी बनी है जिसने लोगों के लिए खाने की डिलीवरी शुरू की है ?

(A) भोंडसी जेल

(B) बुड़ैल जेल

(C) सुनारिया जेल

(D) हिसार जेल

 

Answer : बुड़ैल जेल


Q. 105) हरियाणा प्रदेश मे बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए गठित एसटीएफ का मुख्यालय कहाँ पर है ?

(A) फरीदाबाद

(B) करनाल

(C) गुरुग्राम

(D) फतेहाबाद

 

Answer : गुरुग्राम


Q. 106) भिवानी जिले के कितने पुलिस स्टेशनों में छात्रावास की सुविधा के निर्माण किया जाएगा ?

(A) 4

(B) 7

(C) 10

(D) 16

 

Answer : 4


Q. 107) हरियाणा में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार कितने होमगार्ड भर्ती करने जा रही है ?

(A) 1500

(B) 1150

(C) 3012

(D) 4500

 

Answer : 3012


Q. 108) प्रदेश के किस जिलें में नाइट ड्यूटी करने के लिए अतिरिक्त एक हजार भूतपूर्व सैनिकों को विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) नियुक्त किए जाएंगे ?

(A) रोहतक

(B) करनाल

(C) फरीदाबाद

(D) गुरुग्राम

 

Answer : गुरुग्राम


Q. 109) शराब और ड्रग्स की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए किस पीजीआई को बेस्ट रिसर्च एंड इनोवेशन श्रेणी के तहत सर्वश्रेष्ठ संस्थान का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है ?

(A) दिल्ली पीजीआई

(B) चंडीगढ़ पीजीआई

(C) अमृतसर पीजीआई

(D) मुंबई पीजीआई

 

Answer : चंडीगढ़ पीजीआई


Q. 110) देश में सबसे फास्टेस्ट पासपोर्ट की वेरिफिकेशन और फायर गेम्स में हरियाणा पुलिस को कौन सा स्थान मिला है ?

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) चौथा

 

Answer : पहला


First « Prev « (Page 11 of 17) » Next » Last