Haryana GK By 24x7 Digital Library

Haryana Police GK

Q. 111) हरियाणा प्रदेश में इस समय कितने महिला थाने है ?

(A) 20

(B) 24

(C) 26

(D) 29

 

Answer : 29


Q. 112) प्रदेश में क्राइम पर रोक लगाने किए लिए पुलिस द्वारा अब किस फोर्स का गठन किया जाएगा ?

(A) नवयुग फ़ोर्स

(B) क्राइम सीन फ़ोर्स

(C) स्पेशल टॉस्क फोर्स

(D) डिजिटल फोर्स

 

Answer : स्पेशल टॉस्क फोर्स


Q. 113) भारत का पहला पुलिस संग्राहलय कहाँ पर बनाया जा रहा है ?

(A) हरियाणा

(B) पंजाब

(C) उत्तर प्रदेश

(D) दिल्ली

 

Answer : दिल्ली


Q. 114) हरियाणा प्रदेश में होम गार्डों की ड्यूटी को 90 दिन प्रतिवर्ष से बढ़ाकर अब कितने दिन कर दिया गया है ?

(A) 100 दिन

(B) 120 दिन

(C) 150 दिन

(D) 190 दिन

 

Answer : 150 दिन


Q. 115) देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग परेड में किस हरियाणवी जवान को प्रतिष्ठित तलवार सम्मान से सम्मानित किया गया ?

(A) लेफ्टिनेंट रमेश जांगरा

(B) लेफ्टिनेंट सचिन कुमार चाहर

(C) लेफ्टिनेंट रोहित नरवाल

(D) लेफ्टिनेंट अजय परमार

 

Answer : लेफ्टिनेंट सचिन कुमार चाहर


Q. 116) हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने हरियाणा विजिलेंस का चीफ ऑफिसर किन्हें बनाया है ?

(A) आईपीएस निकिल सिंह

(B) आईपीएस बी एस संधू

(C) आईपीएस सुधीर चौधरी

(D) आईपीएस रोनित खन्ना

 

Answer : आईपीएस सुधीर चौधरी


Q. 117) हरियाणा में अब तक कुल कितने ट्रैफिक थाने खोले गये है ?

(A) 12

(B) 15

(C) 20

(D) 24

 

Answer : 24


Q. 118) हरियाणा पुलिस ने यातायात व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने के उद्देश्य से कब से प्रदेश में एक महीने का विशेष अभियान चलाया है ?

(A) 1 अप्रैल, 2018

(B) 1 मई, 2018

(C) 1 जून, 2018

(D) 1 जुलाई, 2018

 

Answer : 1 जून, 2018


Q. 119) हरियाणा पुलिस विभाग में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वालों को मिलेगी राहत राशि में कितने गुणा बढ़ोतरी की गई है ?

(A) दो गुणा

(B) तीन गुणा

(C) चार गुणा

(D) पांच गुणा

 

Answer : तीन गुणा


Q. 120) हरियाणा में डायल-100 सेंटर का निर्माण कहाँ पर किया जा रहा है ?

(A) करनाल

(B) सिरसा

(C) हिसार

(D) पंचकूला

 

Answer : पंचकूला


First « Prev « (Page 12 of 17) » Next » Last