Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Rohtak GK

Q. 81) पीजीआईएमएस रोहतक का निदेशक किन्हें नियुक्त किया गया है ?

(A) डॉ. रमेश

(B) डॉ. दलीप सिंह

(C) डॉ. रोहताश यादव

(D) डॉ. विजय कुमार

 

Answer : डॉ. रोहताश यादव


Q. 82) कौन सा ब्लाक हरियाणा प्रदेश का पहला सक्षम प्लस ब्लाक बना है ?

(A) मातनहेल

(B) अग्रोहा

(C) सांपला

(D) घरौंडा

 

Answer : सांपला


Q. 83) प्लास्टिक को सड़कें बनाने में प्रयोग करने के लिए हरियाणा के कितने जिलों में ग्रामीण क्षेत्रों को इसके लिए पहले चरण में चुना गया है ?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) सात

 

Answer : तीन


Q. 84) हरियाणा के किस सांसद को 'श्रेष्ठ सांसद अवार्ड' दिया गया है ?

(A) दीपेन्द्र हुड्डा

(B) दुष्यंत चौटाला

(C) अनिल विज

(D) राजकुमार सैनी

 

Answer : दीपेन्द्र हुड्डा


Q. 85) हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री भगवत दयाल शर्मा का जन्मदिन कब मनाया जाता है ?

(A) 2 जनवरी

(B) 13 जनवरी

(C) 28 जनवरी

(D) 31 जनवरी

 

Answer : 28 जनवरी


Q. 86) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय स्तर की देश की पहली नेशनल हॉकी एकेडमी के संचालन को मंजूरी मिली है ?

(A) लुवास विश्वविद्यालय

(B) चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय

(C) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय

(D) चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय

 

Answer : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय


Q. 87) हरियाणा की किस यूनिवर्सिटी में दुनिया की सबसे बड़ी प्राकृतिक गुल्लक बनाई गई है ?

(A) केयूके यूनिवर्सिटी

(B) लुवास यूनिवर्सिटी

(C) महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी

(D) चौधरी बंशीलाल यूनिवर्सिटी

 

Answer : महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी


Q. 88) हरियाणा के किस जिले के के लाहली में केंद्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान स्थित है ?

(A) अम्बाला

(B) सिरसा

(C) रोहतक

(D) पलवल

 

Answer : रोहतक


Q. 89) किस तैराक रिकॉर्ड समय में ट्रायथलान पूरी कर विश्व रिकार्ड बनाते हुए आयरन लेडी का खिताब जीता है ?

(A) स्वप्ना रानी

(B) रवीजा सिंगल

(C) प्रेमलता सिंह

(D) पिंकी जांगड़ा

 

Answer : रवीजा सिंगल


Q. 90) हरियाणा ग्रामीण शतप्रतिशत विद्युतीकरण दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 29 अक्टूबर

(B) 1 नवम्बर

(C) 19 नवम्बर

(D) 29 नवम्बर

 

Answer : 29 नवम्बर


First « Prev « (Page 9 of 14) » Next » Last