Q. 91) हरियाणा सरकार ने स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स, रोहतक का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा है ?
(A) चौधरी देवीलाल
(B) चौधरी छोटूराम
(C) पंडित लखमी चंद
(D) श्री राम शर्मा
Answer : पंडित लखमी चंद
Q. 92) डॉ. मंगल सेन एलीवेटिड रोड हरियाणा के किस जिले में बनाया गया है ?
(A) करनाल
(B) कुरुक्षेत्र
(C) रोहतक
(D) गुरुग्राम
Answer : रोहतक
Q. 93) बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी हरियाणा के किस जिले में है ?
(A) रोहतक
(B) पानीपत
(C) सोनीपत
(D) कैथल
Q. 94) भाखड़ा बांध का जन्मदाता किन्हें कहा जाता है ?
(A) चौधरी बंशीलाल
(B) पंडित श्री राम शर्मा
(C) चौधरी छोटूराम
(D) रवि राजकुमार
Answer : चौधरी छोटूराम
Q. 95) मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सांपला का नाम बदलकर क्या करने की घोषणा की है ?
(A) विजय नगर
(B) छोटूराम नगर
(C) मनोहर नगर
(D) नया नगर
Answer : छोटूराम नगर
Q. 96) रोहतक में 64 फीट ऊंची चौधरी छोटूराम की प्रतिमा को किसने बनाया है ?
(A) कृष्ण गोखले
(B) अजय ठाकुर
(C) राम वी सुतार
(D) राधेश्याम सुथार
Answer : राम वी सुतार
Q. 97) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में कहाँ पर सर छोटूराम की 64 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया ?
(B) रोहतक
(C) अम्बाला
(D) सिरसा
Q. 98) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय को देश का सबसे स्वच्छ सरकारी विश्वविद्यालय घोषित किया गया है ?
(A) चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय
(B) कुरुक्षेत्रा विश्वविद्यालय
(C) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
(D) चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी
Answer : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
Q. 99) कौन सा राज्य हरियाणा से 60 हजार मुर्रा नस्ल की भैंस खरीद रहा है ?
(A) तेलंगाना
(B) आंध्रप्रदेश
(C) उड़ीसा
(D) कर्नाटक
Answer : आंध्रप्रदेश
Q. 100) हरियाणा में कितनी क्षेत्रीय फोरेंसिक साइंस लैब खोली गई ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Answer : 4
First « Prev « (Page 10 of 14) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map