Q. 71) हरियाणा में 21 जून 2019 को राज्य स्तरीय योग दिवस का आयोजन किस जिले में किया गया ?
(A) रोहतक
(B) करनाल
(C) हिसार
(D) अम्बाला
Answer : रोहतक
Q. 72) लोकसभा 2019 में हरियाणा की सभी सीटें किस पार्टी ने जीती है ?
(A) भाजपा
(B) कांग्रेस
(C) बसपा
(D) इनेलो
Answer : भाजपा
Q. 73) एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019 में अमित पंघाल ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer : स्वर्ण पदक
Q. 74) एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप 2019 में हरियाणवी पहलवान सत्यव्रत कादियान ने कौन सा मेडल जीता ?
Answer : कांस्य पदक
Q. 75) एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप 2019 में साक्षी मलिक ने कौन सा पदक जीता ?
Q. 76) देश के शीर्ष 10 मेडिकल कालेजों में लिस्ट में रोहतक पीजीआइ को कौन सा स्थान मिला है ?
(A) 10वां
(B) 28वां
(C) 48वां
(D) 60वां
Answer : 60वां
Q. 77) रिफाइंड चीनी का उत्पादन करने वाली हरियाणा व उत्तर भारत की सहकारी क्षेत्र की पहली चीनी मिल कौन सी बनी है ?
(A) हरियाणा सहकारी चीनी मिल लिमिटेड गन्नौर
(B) हरियाणा सहकारी चीनी मिल लिमिटेड रादौर
(C) हरियाणा सहकारी चीनी मिल लिमिटेड भाली आनन्दपुर
(D) हरियाणा सहकारी चीनी मिल लिमिटेड मारकंडा
Answer : हरियाणा सहकारी चीनी मिल लिमिटेड भाली आनन्दपुर
Q. 78) हरियाणा की कौन सी यूनिवर्सिटी A+ ग्रेड का दर्जा पाने वाली दूसरी यूनिवर्सिटी बन गई है ?
(A) महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी
(B) चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी
(C) लुवास यूनिवर्सिटी
(D) गुरुग्राम युनिवर्सिटी
Answer : महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी
Q. 79) हरियाणा में किस जिले में इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ?
(A) करनाल
(B) सिरसा
(D) रोहतक
Q. 80) हरियाणा के किस जिले में बाबा मस्तनाथ की स्मृति में वार्षिकोत्सव मेले का आयोजन किया गया ?
(A) सिरसा
(B) महेंद्रगढ़
(C) रोहतक
(D) पानीपत
First « Prev « (Page 8 of 14) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map