Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Rohtak GK

Q. 61) वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीतने वाले पहले भारतीय बॉक्सर कौन बने है ?

(A) विजेंद्र सिंह

(B) महेश कुमार

(C) सुमित कुमार

(D) अमित पंघाल

 

Answer : अमित पंघाल


Q. 62) देश की पहली इको फ्रेंडली रैली का आयोजन हरियाणा के किस जिले में किया गया ?

(A) करनाल

(B) रोहतक

(C) पानीपत

(D) गुरुग्राम

 

Answer : रोहतक


Q. 63) हरियाणा कला परिषद द्वारा राज्य के किन शहरो में युवा उत्सव 2019 का आयोजन किया ?

(A) हिसार और सिरसा

(B) जींद और पलवल

(C) रोहतक और गुड़गांव

(D) कैथल और सोनीपत

 

Answer : रोहतक और गुड़गांव


Q. 64) भाखड़ा डैम का जन्मदाता किन्हें कहा जाता है ?

(A) नेकीराम शर्मा

(B) चौधरी छोटूराम

(C) धर्मबीर सिंह

(D) रामकेश शर्मा

 

Answer : चौधरी छोटूराम


Q. 65) हरियाणा में दुग्ध उत्पादकता बढ़ाने के लिए किस मोबाइल एप को लांच किया गया ?

(A) बहे दूध की धारा

(B) श्वेत क्रांति

(C) हर पशु का ध्यान

(D) पशु ही सेवा

 

Answer : हर पशु का ध्यान


Q. 66) देश में पंचायती संस्थानों के चयनित जनप्रतिनिधियों के लिए तीन महीने के प्रमाण-पत्र कोर्स शुरू करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है ?

(A) पंजाब

(B) राजस्थान

(C) केरल

(D) हरियाणा

 

Answer : हरियाणा


Q. 67) हरियाणा में एमबीबीएस की सीटें बढाकर कितनी की जाएगी ?

(A) 1835

(B) 2000

(C) 2400

(D) 2550

 

Answer : 2000


Q. 68) हरियाणा के किस आईआईएम में देश में पहली बार स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में 2 साल का डिप्लोमा शुरू किया गया है ?

(A) आईआईएम पंचकुला

(B) आईआईएम करनाल

(C) आईआईएम गुरुग्राम

(D) आईआईएम रोहतक

 

Answer : आईआईएम रोहतक


Q. 69) रोहतक में आयोजित पहली सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप का ख़िताब किस टीम ने जीता ?

(A) सर्विसेज

(B) हरियाणा

(C) रेलवे

(D) पंजाब

 

Answer : सर्विसेज


Q. 70) हरियाणा सरकार लोकतत्रं सेनानी या उनकी पत्नी के इलाज के लिए सालाना कितनी सहायता राशि दे रही है ?

(A) 1 लाख रुपए

(B) 2 लाख रुपए

(C) 4 लाख रुपए

(D) 5 लाख रुपए

 

Answer : 5 लाख रुपए


First « Prev « (Page 7 of 14) » Next » Last