Q. 51) आईओसी द्वारा जारी वर्ल्ड रैंकिंग में 52 किग्रा में दुनिया के नंबर-1 बॉक्सर कौन हरियाणवी बने है ?
(A) शिव थापा
(B) जयभगवान
(C) वीरेन्द्र सिंह
(D) अमित पंघाल
Answer : अमित पंघाल
Q. 52) सर छोटूराम की जयंती कब मनाई जाती है ?
(A) होली
(B) सिली सातम
(C) बसंत पंचमी
(D) विश्वकर्मा दिन
Answer : बसंत पंचमी
Q. 53) हरियाणा की किस यूनिवर्सिटी में लोक और वाद्य संगीत में एक साल का कोर्स करवाया जा रहा है ?
(A) राई यूनिवर्सिटी
(B) पंडित लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी
(C) श्री विश्वकर्मा स्टेट यूनिवर्सिटी
(D) लुवास यूनिवर्सिटी
Answer : पंडित लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी
Q. 54) सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के फ्रीस्टाइल वर्ग में विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने कौन से पदक जीते ?
(A) स्वर्ण
(B) रजत
(C) कांस्य
(D) ये सभी
Answer : स्वर्ण
Q. 55) हरियाणा ने किस राज्य में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहली बार भाग लिया ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) असम
(D) गोवा
Answer : गोवा
Q. 56) हरियाणा की किस घुड़सवार ने दिल्ली में आयोजित विश्व घुड़सवारी चैंपियनशिप में प्रथम स्थान हासिल किया ?
(A) रुपेश कुमारी
(B) श्वेता हुड्डा
(C) आशिता अरमानी
(D) कल्पित चौधरी
Answer : श्वेता हुड्डा
Q. 57) कौन टी-20 इंटरनेशनल के 6 मैचों में 2 फिफ्टी बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी है ?
(A) शेफाली वर्मा
(B) अंजू रानी
(C) हरमनप्रीत कौर
(D) अंकिता रानी
Answer : शेफाली वर्मा
Q. 58) कौन हरियाणवी खिलाडी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाली पहली युवा भारतीय बनी है ?
(A) कीर्ति शर्मा
(B) सोनाली कुमारी
(C) शेफाली वर्मा
(D) दीप्ती पांडे
Q. 59) हरियाणा की कौन सी बॉक्सर डेब्यू चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची ?
(A) मंजू रानी
(B) अंकिता देसाई
(C) सुमन बाला
(D) शिवानी कुमारी
Answer : मंजू रानी
Q. 60) कौन हरियाणवी पुरुष कैटेगरी में देश के पहले वुशू वर्ल्ड चैंपियन बने है ?
(A) प्रवीण कुमार
(B) रमेश बलहारा
(C) आर्यन देव
(D) विक्रांत धमीजा
Answer : प्रवीण कुमार
First « Prev « (Page 6 of 14) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map