Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Rohtak GK

Q. 101) देश में पहली बार कैंसर के मरीजों के लिए नई तकनीक को शुरू करने वाला पहला मेडिकल इंस्टीट्यूट कौन सा बना है ?

(A) पीजीआई लखनऊ

(B) पीजीआई चंडीगढ़

(C) पीजीआई रोहतक

(D) पीजीआई गुहावटी

 

Answer : पीजीआई रोहतक


Q. 102) हरियाणा का कौन सा विश्वविद्यालय देश का पहला विश्वविद्यालय होगा, जिसके पास खुद का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम होगा ?

(A) कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय

(B) लुवास विश्वविद्यालय

(C) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय

(D) चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय

 

Answer : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय


Q. 103) हरियाणा के किस बॉक्सर ने एशियन गेम्स 2018 में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया ?

(A) विजेंद्र कुमार

(B) विकास कृष्ण यादव

(C) अमित पंघाल

(D) सुमित मलिक

 

Answer : अमित पंघाल


Q. 104) आयुष्मान भारत योजना के तहत हरियाणा प्रदेश में कितने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शुरू गए है ?

(A) 5

(B) 16

(C) 26

(D) 65

 

Answer : 26


Q. 105) हरियाणा में रोहतक में कहाँ पर मेगा फूड पार्क बनाया जाएगा ?

(A) रोहतक-बहादुरगढ़ रूट

(B) रोहतक आईएमटी

(C) रोहतक यूनिवर्सिटी

(D) रोहतक जलेबी चौक

 

Answer : रोहतक आईएमटी


Q. 106) हरियाणा में 3 से 12 अगस्त तक सेना भर्ती रैली का आयोजन कहाँ पर किया जा रहा है ?

(A) करनाल

(B) हिसार

(C) अम्बाला

(D) रोहतक

 

Answer : रोहतक


Q. 107) हरियाणा की कौन सी यूनिवर्सिटी यातायात प्रबंधन पर कोर्स कराने वाली एशिया की पहली यूनिवर्सिटी बन गई है ?

(A) चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी

(B) कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी

(C) महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी

(D) चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी

 

Answer : महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी


Q. 108) हरियाणा प्रदेश में वर्तमान में कितनी जेलें है ?

(A) 10

(B) 15

(C) 19

(D) 35

 

Answer : 19


Q. 109) डायबीटीज और ब्लड प्रेशर के घर बैठे इलाज के लिए किस प्रकार का एप्लीकेशन सिस्टम बनाया जा रहा है ?

(A) घर बैठे जाँच

(B) ग्राम हेल्थ सिस्टम

(C) मोबाइल हेल्थ एप्लीकेशन सिस्टम

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer : मोबाइल हेल्थ एप्लीकेशन सिस्टम


Q. 110) हरियाणा में सड़कों का जलेबी चौक किस जिले में स्थित है ?

(A) करनाल

(B) कुरुक्षेत्र

(C) हिसार

(D) रोहतक

 

Answer : रोहतक


First « Prev « (Page 11 of 14) » Next » Last