Q. 101) देश में पहली बार कैंसर के मरीजों के लिए नई तकनीक को शुरू करने वाला पहला मेडिकल इंस्टीट्यूट कौन सा बना है ?
(A) पीजीआई लखनऊ
(B) पीजीआई चंडीगढ़
(C) पीजीआई रोहतक
(D) पीजीआई गुहावटी
Answer : पीजीआई रोहतक
Q. 102) हरियाणा का कौन सा विश्वविद्यालय देश का पहला विश्वविद्यालय होगा, जिसके पास खुद का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम होगा ?
(A) कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय
(B) लुवास विश्वविद्यालय
(C) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
(D) चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय
Answer : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
Q. 103) हरियाणा के किस बॉक्सर ने एशियन गेम्स 2018 में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया ?
(A) विजेंद्र कुमार
(B) विकास कृष्ण यादव
(C) अमित पंघाल
(D) सुमित मलिक
Answer : अमित पंघाल
Q. 104) आयुष्मान भारत योजना के तहत हरियाणा प्रदेश में कितने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शुरू गए है ?
(A) 5
(B) 16
(C) 26
(D) 65
Answer : 26
Q. 105) हरियाणा में रोहतक में कहाँ पर मेगा फूड पार्क बनाया जाएगा ?
(A) रोहतक-बहादुरगढ़ रूट
(B) रोहतक आईएमटी
(C) रोहतक यूनिवर्सिटी
(D) रोहतक जलेबी चौक
Answer : रोहतक आईएमटी
Q. 106) हरियाणा में 3 से 12 अगस्त तक सेना भर्ती रैली का आयोजन कहाँ पर किया जा रहा है ?
(A) करनाल
(B) हिसार
(C) अम्बाला
(D) रोहतक
Answer : रोहतक
Q. 107) हरियाणा की कौन सी यूनिवर्सिटी यातायात प्रबंधन पर कोर्स कराने वाली एशिया की पहली यूनिवर्सिटी बन गई है ?
(A) चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी
(B) कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
(C) महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी
(D) चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी
Answer : महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी
Q. 108) हरियाणा प्रदेश में वर्तमान में कितनी जेलें है ?
(A) 10
(B) 15
(C) 19
(D) 35
Answer : 19
Q. 109) डायबीटीज और ब्लड प्रेशर के घर बैठे इलाज के लिए किस प्रकार का एप्लीकेशन सिस्टम बनाया जा रहा है ?
(A) घर बैठे जाँच
(B) ग्राम हेल्थ सिस्टम
(C) मोबाइल हेल्थ एप्लीकेशन सिस्टम
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer : मोबाइल हेल्थ एप्लीकेशन सिस्टम
Q. 110) हरियाणा में सड़कों का जलेबी चौक किस जिले में स्थित है ?
(B) कुरुक्षेत्र
(C) हिसार
First « Prev « (Page 11 of 14) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map