Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Rohtak GK

Q. 111) हरियाणा प्रदेश का एकमात्र इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (आईआईएम) कहाँ पर स्थित है ?

(A) कुरुक्षेत्र

(B) रोहतक

(C) सिरसा

(D) फरीदाबाद

 

Answer : रोहतक


Q. 112) हरियाणा में कहाँ पर स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर खोला जाएगा ?

(A) अम्बाला

(B) सोनीपत

(C) रोहतक

(D) गुरुग्राम

 

Answer : रोहतक


Q. 113) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) रोहतक के निदेशक कौन है ?

(A) धीरज शर्मा

(B) राकेश कालरा

(C) कविता कृष्ण मूर्ति

(D) विजय शंकर

 

Answer : धीरज शर्मा


Q. 114) देश की दूसरी सबसे बड़ी मोर्चरी कहाँ पर बनेगी ?

(A) चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

(B) अमृतसर यूनिवर्सिटी

(C) रोहतक हेल्थ यूनिवर्सिटी

(D) लखनऊ विश्वविद्यालय

 

Answer : रोहतक हेल्थ यूनिवर्सिटी


Q. 115) रोहतक हेल्थ यूनिवर्सिटी के वीसी कौन है ?

(A) राकेश मेहरा

(B) डॉ. ओपी कालड़ा

(C) डा. विकास जागलान

(D) घनश्याम दत्त

 

Answer : डॉ. ओपी कालड़ा


Q. 116) प्रदेश में कहाँ पर स्थित पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर में देश का 12वां एडवांस ट्रामा लाइफ सपोर्ट प्रोग्राम (एटीएलएस) सेंटर खुल रहा है ?

(A) पानीपत

(B) सोनीपत

(C) रोहतक

(D) गुरुग्राम

 

Answer : रोहतक


Q. 117) 8 अप्रैल 2018 को व्यापारी सम्मेलन कहाँ पर आयोजित हुआ ?

(A) पानीपत

(B) हिसार

(C) भिवानी

(D) रोहतक

 

Answer : रोहतक


Q. 118) कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में 69 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीत कर कौन देश के लिए पदक जीतने वाले सबसे युवा वेट लिफ्टिर बने है ?

(A) दीपक लाठर

(B) प्रदीप सावंत

(C) रोबिन चक्रवर्ती

(D) मनोज खास्वा

 

Answer : दीपक लाठर


Q. 119) हरियाणा में तीसरा कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन कहाँ पर आयोजित हुआ ?

(A) रोहतक

(B) हिसार

(C) अम्बाला

(D) कैथल

 

Answer : रोहतक


Q. 120) प्रदेश के किस जिले के विश्वविद्यालय में 'खेल विज्ञान एवं खेल चिकित्सा' विभाग खोला जायेगा ?

(A) हिसार

(B) रोहतक

(C) सिरसा

(D) कुरुक्षेत्र

 

Answer : रोहतक


First « Prev « (Page 12 of 14) » Next » Last