Q. 111) हरियाणा प्रदेश का एकमात्र इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (आईआईएम) कहाँ पर स्थित है ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) रोहतक
(C) सिरसा
(D) फरीदाबाद
Answer : रोहतक
Q. 112) हरियाणा में कहाँ पर स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर खोला जाएगा ?
(A) अम्बाला
(B) सोनीपत
(C) रोहतक
(D) गुरुग्राम
Q. 113) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) रोहतक के निदेशक कौन है ?
(A) धीरज शर्मा
(B) राकेश कालरा
(C) कविता कृष्ण मूर्ति
(D) विजय शंकर
Answer : धीरज शर्मा
Q. 114) देश की दूसरी सबसे बड़ी मोर्चरी कहाँ पर बनेगी ?
(A) चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
(B) अमृतसर यूनिवर्सिटी
(C) रोहतक हेल्थ यूनिवर्सिटी
(D) लखनऊ विश्वविद्यालय
Answer : रोहतक हेल्थ यूनिवर्सिटी
Q. 115) रोहतक हेल्थ यूनिवर्सिटी के वीसी कौन है ?
(A) राकेश मेहरा
(B) डॉ. ओपी कालड़ा
(C) डा. विकास जागलान
(D) घनश्याम दत्त
Answer : डॉ. ओपी कालड़ा
Q. 116) प्रदेश में कहाँ पर स्थित पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर में देश का 12वां एडवांस ट्रामा लाइफ सपोर्ट प्रोग्राम (एटीएलएस) सेंटर खुल रहा है ?
(A) पानीपत
Q. 117) 8 अप्रैल 2018 को व्यापारी सम्मेलन कहाँ पर आयोजित हुआ ?
(B) हिसार
(C) भिवानी
(D) रोहतक
Q. 118) कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में 69 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीत कर कौन देश के लिए पदक जीतने वाले सबसे युवा वेट लिफ्टिर बने है ?
(A) दीपक लाठर
(B) प्रदीप सावंत
(C) रोबिन चक्रवर्ती
(D) मनोज खास्वा
Answer : दीपक लाठर
Q. 119) हरियाणा में तीसरा कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन कहाँ पर आयोजित हुआ ?
(A) रोहतक
(C) अम्बाला
(D) कैथल
Q. 120) प्रदेश के किस जिले के विश्वविद्यालय में 'खेल विज्ञान एवं खेल चिकित्सा' विभाग खोला जायेगा ?
(A) हिसार
(D) कुरुक्षेत्र
First « Prev « (Page 12 of 14) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map