Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Panchkula GK

Q. 81) 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस मूवमेंट की शुरुआत की ?

(A) खेलते रहो इंडिया मूवमेंट

(B) बढ़ता इंडिया मूवमेंट

(C) मेरा भारत महान

(D) फिट इंडिया मूवमेंट

 

Answer : फिट इंडिया मूवमेंट


Q. 82) हरियाणा के राज्यपाल ने कितने संस्कृत साहित्यकारों को सम्मानित किया ?

(A) 13

(B) 20

(C) 27

(D) 33

 

Answer : 27


Q. 83) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचकूला में किस राष्ट्रीय जिम्नास्टिक खिलाड़ी को सम्मानित किया गया ?

(A) संजना देवी

(B) निकिता

(C) रुपिता

(D) आरुषि रानी

 

Answer : निकिता


Q. 84) हरियाणा में एक्सग्रेसिया पॉलिसी को कितने साल बाद फिर से लागू किया गया है ?

(A) 12 साल

(B) 18 साल

(C) 23 साल

(D) 26 साल

 

Answer : 23 साल


Q. 85) भारत सरकार द्वारा हरियाणा को अच्छी सेवाओं के लिए किस क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित किया गया है ?

(A) स्वास्थ्य सेवाओं

(B) शिक्षा सेवाओं

(C) सड़क सेवाओं

(D) आवास सेवाओं

 

Answer : स्वास्थ्य सेवाओं


Q. 86) राज्य स्तरीय सक्षम सम्मान समारोह का आयोजन किस जिले में किया गया ?

(A) करनाल

(B) पंचकूला

(C) सिरसा

(D) पलवल

 

Answer : पंचकूला


Q. 87) हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) के नए चेयरमैन कौन बने है ?

(A) दीपेन्द्र अहलावत

(B) राकेश मलिक

(C) रंजीत कुमार पचनंदा

(D) मानसिंह वर्धमान

 

Answer : रंजीत कुमार पचनंदा


Q. 88) हरियाणा सरकार ने जिला परिषदों के पूर्व अध्यक्षों को कितनी पेशन देने का फैसला किया है ?

(A) 500 रुपये

(B) 1000 रुपये

(C) 1500 रुपये

(D) 2000 रुपये

 

Answer : 2000 रुपये


Q. 89) हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार किसे दिया गया है ?

(A) राकेश मेहरा

(B) अर्पित सिंह

(C) मनोज यादव

(D) अशोक मेहता

 

Answer : मनोज यादव


Q. 90) 28वें आम मैले का आयोजन कब से कब तक किया गया ?

(A) 1 व 2 जुलाई 2019

(B) 3 व 4 जुलाई 2019

(C) 6 व 7 जुलाई 2019

(D) 9 व 10 जुलाई 2019

 

Answer : 6 व 7 जुलाई 2019


First « Prev « (Page 9 of 20) » Next » Last