Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Panchkula GK

Q. 71) गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर हरियाणा के कितने पुलिस अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से ‌सम्मानित किया गया है ?

(A) 2

(B) 4

(C) 7

(D) 11

 

Answer : 2


Q. 72) वर्ष 2019 में कौन से पिंजौर हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन किया गया ?

(A) 5वें

(B) 7वें

(C) 10वें

(D) 12वें

 

Answer : 12वें


Q. 73) तीसरे मिलिट्री लिटरेचर फेस्ट का आयोजन कहाँ पर किया गया ?

(A) गुरुग्राम

(B) चंडीगढ़

(C) फरीदाबाद

(D) लखनऊ

 

Answer : चंडीगढ़


Q. 74) 8वें चंडीगढ़ साहित्योत्सव का आयोजन कब से कब तक किया गया ?

(A) 1 से 3 नवंबर

(B) 8 से 10 नवंबर

(C) 1 से 3 दिसम्बर

(D) 8 से 10 दिसम्बर

 

Answer : 8 से 10 नवंबर


Q. 75) हरियाणा का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र कौन सा है ?

(A) उचाना

(B) सफीदों

(C) आदिबद्री

(D) धामण

 

Answer : धामण


Q. 76) हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के समय राज्य में कुल कितने मतदाता थे ?

(A) 13490525

(B) 14590525

(C) 17090525

(D) 18390525

 

Answer : 18390525


Q. 77) हरियाणा विधानसभा के नये स्पीकर कौन बने है ?

(A) रघुवीर कादयान

(B) ज्ञान चंद गुप्ता

(C) कृष्ण लाल पंवार

(D) हरमोहिंद्र सिंह

 

Answer : ज्ञान चंद गुप्ता


Q. 78) सर्वे ऑफ इंडिया ने हरियाणा सहित कितने राज्यों में ड्रोन की मदद से डिजिटल नक्शा बनाने के प्रोजेक्ट को शुरू किया ?

(A) 2

(B) 3

(C) 5

(D) 8

 

Answer : 3


Q. 79) पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी समेत कितने जजों को सुप्रीम कोर्ट में जज बनाया गया है ?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

 

Answer : 4


Q. 80) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 'मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना' का शुभारंभ किस जिले से किया ?

(A) करनाल

(B) भिवानी

(C) महेंद्रगढ़

(D) पंचकूला

 

Answer : पंचकूला


First « Prev « (Page 8 of 20) » Next » Last