Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Panchkula GK

Q. 91) राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर हरियाणा में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन कहां पर किया गया ?

(A) पलवल

(B) पंचकूला

(C) रेवाड़ी

(D) सोनीपत

 

Answer : पंचकूला


Q. 92) हाल ही में किस उच्च न्यायालय ने जानवरों को कानूनी व्यक्ति घोषित किया है ?

(A) बिहार उच्च न्यायालय

(B) केरल उच्च न्यायालय

(C) पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय

(D) तमिलनाडु उच्च न्यायालय

 

Answer : पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय


Q. 93) हरियाणा सरकार ने किस तारीख को नशीली दवाओं के सेवन व अवैध तस्करी के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया ?

(A) 2 जून

(B) 14 जून

(C) 26 जून

(D) 30 जून

 

Answer : 26 जून


Q. 94) हरियाणा में जून 2019 तक लगभग कितने बिजली उपभोक्ता है ?

(A) 32 लाख

(B) 45 लाख

(C) 65 लाख

(D) 89 लाख

 

Answer : 65 लाख


Q. 95) कौन सा राज्य स्मार्ट मीटर और स्मार्ट ग्रिड की स्कीम लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है ?

(A) पंजाब

(B) असम

(C) ओड़िसा

(D) हरियाणा

 

Answer : हरियाणा


Q. 96) पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने एफआईआर में किस का उल्लेख नही करने का आदेश दिया है ?

(A) धर्म

(B) अपराध

(C) गाँव

(D) जिला

 

Answer : धर्म


Q. 97) नेशनल हेराल्ड केस के तहत हरियाणा के किस जिले में स्थित प्लॉट को ईडी ने सील कर दिया है ?

(A) रोहतक

(B) गुरुग्राम

(C) पंचकूला

(D) फतेहाबाद

 

Answer : पंचकूला


Q. 98) हरियाणा में पहली बार जैव विविधता दिवस कब मनाया गया ?

(A) 22 मई 2018

(B) 22 जनवरी 2019

(C) 22 अप्रैल 2019

(D) 22 मई 2019

 

Answer : 22 मई 2019


Q. 99) टिक्कड़ ताल हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?

(A) अम्बाला

(B) यमुनानगर

(C) पंचकूला

(D) कैथल

 

Answer : पंचकूला


Q. 100) किस राज्य सरकार ने 26 फरवरी को मुख्यमंत्री परिवार सम्मान निधि योजना शुरू की है ?

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) मध्य प्रदेश

(D) राजस्थान

 

Answer : हरियाणा


First « Prev « (Page 10 of 20) » Next » Last