Q. 61) पंचकूला में 9 करोड़ की लागत से बने रोजगार भवन का उद्घाटन किसने किया ?
(A) सीएम मनोहर लाल
(B) सुभाष बराला
(C) अनिल विज
(D) कृष्ण पाल गुज्जर
Answer : सीएम मनोहर लाल
Q. 62) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कितने पार्क एवं व्यायामशालाओं का उदघाटन किया ?
(A) 67
(B) 86
(C) 98
(D) 103
Answer : 98
Q. 63) पंचकूला में आधुनिक ड्रोन एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किसने किया ?
(A) ब्रिजेन्द्र सिंह
(B) मनोहर लाल खट्टर
(C) कृष्ण पाल गुज्जर
(D) अनिल कुमार राव
Answer : अनिल कुमार राव
Q. 64) हरियाणा में सरकारी अस्पतालों के कोल्ड चेन में रखी बहुमूल्य वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए किस तकनीक को अपनाया गया है ?
(A) ई स्टोरेज
(B) कूल भण्डारण
(C) ई विन
(D) साइलो भण्डारण
Answer : ई विन
Q. 65) हरियाणा ने केंद्र से चंडीगढ़ की किस यूनिवर्सिटी में अपनी हिस्सेदारी मांगी है ?
(A) मोहाली यूनिवर्सिटी
(B) पंजाब यूनिवर्सिटी
(C) फुल्कान यूनिवर्सिटी
(D) लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
Answer : पंजाब यूनिवर्सिटी
Q. 66) मार्च 2020 में हरियाणा के किस जिले में कम्युनिटी पुलिसिंग विंग की स्थापना की गई ?
(A) करनाल
(B) पलवल
(C) पंचकूला
(D) सिरसा
Answer : पंचकूला
Q. 67) हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरपर्सन कौन है ?
(A) जवाहर यादव
(B) गार्गी कक्कड़
(C) मनीषा लाम्बा
(D) केशव कान्त
Answer : गार्गी कक्कड़
Q. 68) पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने किस लेक को जीवित व्यक्ति का दर्जा दिया है ?
(A) सूरजकुंड लेक
(B) सुल्तानपुर लेक
(C) सुखना लेक
(D) मेवाती लेक
Answer : सुखना लेक
Q. 69) विस्टाडोम कोच लगी देश की पहली ट्रेन का संचालन किस ट्रैक पर शुरू हुआ ?
(A) कालका-अम्बाला रेल ट्रैक
(B) रेवाड़ी-रोहतक रेल ट्रैक
(C) जींद-भिवानी रेल ट्रैक
(D) कालका-शिमला रेल ट्रैक
Answer : कालका-शिमला रेल ट्रैक
Q. 70) हरियाणा की दुसरी किसान मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किस जिले में किया गया ?
(A) सिरसा
(C) कैथल
(D) पंचकूला
First « Prev « (Page 7 of 20) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map