Q. 51) हरियाणा के नए राज्यपाल कौन बने है ?
(A) विश्वजीत दीक्षित
(B) बंडारू दत्तात्रेय
(C) अहमद पटेल
(D) आलोक वर्मा
Answer : बंडारू दत्तात्रेय
Q. 52) हरियाणा के किन 2 शहरों को मॉडल के तौर बिना किसी कट के बिजली देने और इन्वर्टर-मुक्त शहर बनाने का लक्ष्य रखा गया है ?
(A) हिसार और भिवानी
(B) सिरसा और फतेहाबाद
(C) पंचकूला और गुरुग्राम
(D) जींद और रोहतक
Answer : पंचकूला और गुरुग्राम
Q. 53) हरियाणा सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए कौन सी बसे चलाएंगी ?
(A) हाईड्रोजन बसें
(B) सीएनजी बसें
(C) इलेक्ट्रिक बसें
(D) पेट्रोल बसें
Answer : इलेक्ट्रिक बसें
Q. 54) हरियाणा के पहले ई-चार्जिंग स्टेशन को किस जिले में शुरू किया गया ?
(A) पानीपत
(B) सिरसा
(C) पंचकूला
(D) पलवल
Answer : पंचकूला
Q. 55) हरियाणा में भूजल से सम्बंधित काडा का नाम बदलकर क्या किया गया है ?
(A) सकाडा
(B) डीकाडा
(C) मिकाडा
(D) जकाडा
Answer : मिकाडा
Q. 56) महाकवि सूरदास, बाबू बालमुकुंद गुप्त और सूर्यकवि पंडित लख्मीचन्द की प्रतिमाओं का लोकार्पण किसने किया ?
(A) मनोहर लाल
(B) अनिल विज
(C) सुभाष चंद्रा
(D) सत्यदेव नारायण आर्य
Answer : मनोहर लाल
Q. 57) हरियाणा विधानसभा की किस मासिक पत्रिका का पहला संस्करण जारी किया गया ?
(A) सदन संदेश
(B) गीता ज्ञानं
(C) हरि सदन
(D) हरि विधान
Answer : सदन संदेश
Q. 58) अशोक नादिर द्वारा लिखित उर्दू की पुस्तक 'गज़ल' का विमोचन किसने किया ?
(A) सत्यदेव नारायण आर्य
(B) मनोहर लाल
(C) डॉ. चन्द्र त्रिखा
(D) अनिल विज
Answer : डॉ. चन्द्र त्रिखा
Q. 59) कौन हरियाणवी चंडीगढ़ के नए एसएसपी बने है ?
(A) रविन्द्र सिंह
(B) विकास कुमार यादव
(C) कुलदीप सिंह चहल
(D) अर्पित अरोड़ा
Answer : कुलदीप सिंह चहल
Q. 60) हरियाणा में गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केन्द्र किस जगह पर है ?
(A) बरौदा
(B) पिंजौर
(C) कौल
(D) दादरी
Answer : पिंजौर
First « Prev « (Page 6 of 20) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map