Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Panchkula GK

Q. 41) हरियाणा की किस पत्रिका को यूजीसी केयर लिस्ट में शामिल किया गया है ?

(A) हरिप्रभा

(B) राम वाणी

(C) हरीगंधा

(D) सरल सरिता

 

Answer : हरिप्रभा


Q. 42) हरियाणा के किस जिलें में गीता विश्वविद्यालय स्थापित जाएगा ?

(A) रोहतक

(B) कुरुक्षेत्र

(C) कैथल

(D) पानीपत

 

Answer : पानीपत


Q. 43) हरियाणा में प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली सेवाएं और सूचनाएं अब किस एक ही एप के माध्यम से मोबाइल पर ही प्राप्त की जा सकती हैं ?

(A) हरि गाथा एप

(B) हरियाणा सुचना एप

(C) हरियाणा हेल्पलाइन एप

(D) जन सहायक हेल्प मी एप

 

Answer : जन सहायक हेल्प मी एप


Q. 44) हरियाणा के कितने खिलाड़ियों को खेल रत्न अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है ?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

 

Answer : 4


Q. 45) किस रेलवे स्टेशन को उच्च गुणवत्ता और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए सम्मानित किया गया ?

(A) चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन

(B) जींद रेलवे स्टेशन

(C) रेवाड़ी रेलवे स्टेशन

(D) अम्बाला रेलवे स्टेशन

 

Answer : चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन


Q. 46) भारत निर्वाचन आयोग ने किस नाम से मोबाइल एप लांच की है ?

(A) अपना वोट जानो एप

(B) वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप

(C) प्रतिनिधि हेल्पलाइन मोबाइल एप

(D) वोट मेरा अधिकार एप

 

Answer : वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप


Q. 47) हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त कौन है ?

(A) अमरनाथ मिश्र

(B) धनपत सिंह

(C) विजयपाल थोरी

(D) जगपाल धायल

 

Answer : धनपत सिंह


Q. 48) हरियाणा सरकार ने किस वर्ष तक राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति को पूर्णत: राज्य में लागू करने का लक्ष्य रखा है ?

(A) 2022

(B) 2023

(C) 2024

(D) 2025

 

Answer : 2025


Q. 49) हरियाणा में हर हित स्टोर योजना का शुभारंभ किसने किया ?

(A) मनोहर लाल

(B) दुष्यंत चौटाला

(C) अनिल विज

(D) रणबीर गंगवा

 

Answer : मनोहर लाल


Q. 50) हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा 'लोक कवि दयाचन्द मायना सम्मान' किस वर्ष से शुरू किया गया है ?

(A) 2018

(B) 2019

(C) 2020

(D) 2021

 

Answer : 2021


First « Prev « (Page 5 of 20) » Next » Last