Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Kurukshetra GK

Q. 131) भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों का विसर्जन हरियाणा में कितने स्थानों पर किया गया ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

 

Answer : 2


Q. 132) हरियाणा में कहाँ पर सहित जू में देश में पहली बार शेरनी के 3 बच्चे बड़े हुए है ?

(A) भिवानी जू

(B) पीपली जू

(C) अम्बाला जू

(D) सिरसा जू

 

Answer : पीपली जू


Q. 133) हरियाणा सरकार किन देशों में गीता जयंती समरोह के कार्यक्रम आयोजित करेगी ?

(A) मॉरीशस और चीन

(B) मॉरीशस और यूनाइटेड किंगडम

(C) चिली और जापान

(D) ऑस्ट्रेलिया और कनाडा

 

Answer : मॉरीशस और यूनाइटेड किंगडम


Q. 134) कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड का गठन कब किया गया था ?

(A) 1 अगस्त 1958

(B) 1 अगस्त 1968

(C) 1 अगस्त 1978

(D) 1 अगस्त 1988

 

Answer : 1 अगस्त 1968


Q. 135) द ग्रेट खली हरियाणा में कहाँ पर पहलवानों के लिए एकेडमी खोलने की तैयारी कर रहे है ?

(A) फतेहाबाद

(B) कुरुक्षेत्र

(C) रेवाड़ी

(D) पलवल

 

Answer : कुरुक्षेत्र


Q. 136) हॉकी इंडिया ने महिला हॉकी विश्व कप के लिए किसे कप्तान बनाया है ?

(A) सविता पूनिया

(B) दीपिका गर्ग

(C) रानी रामपाल

(D) लक्ष्मी रानी

 

Answer : रानी रामपाल


Q. 137) एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत आर्ट एवं क्राफ्ट मेला कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में कब आयोजित किया गया ?

(A) 2-3 जुलाई 2018

(B) 12-13 जुलाई 2018

(C) 18-19 जुलाई 2018

(D) 22-23 जुलाई 2018

 

Answer : 12-13 जुलाई 2018


Q. 138) भारत सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत तीसरे चरण में 30 प्रतिष्ठित धार्मिक स्थलों की सूची में हरियाणा के किस स्थल को शामिल किया है ?

(A) पेहोवा तीर्थ

(B) शीतला माता मन्दिर

(C) ब्रह्म सरोवर

(D) कर्ण कुंड

 

Answer : ब्रह्म सरोवर


Q. 139) कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के चेयरमैन कौन होते है ?

(A) मुख्यमंत्री

(B) वित मंत्री

(C) पर्यटन मंत्री

(D) राज्यपाल

 

Answer : राज्यपाल


Q. 140) कुरुक्षेत्र में तिरुपति बालाजी मंदिर का उद्घाटन 1 जुलाई 2018 को किसके द्वारा किया गया ?

(A) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

(B) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

(C) मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर

(D) राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी

 

Answer : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर


First « Prev « (Page 14 of 18) » Next » Last