Q. 121) देशभर की 52 शक्तिपीठों में से हरियाणा की एकमात्र शक्तिपीठ भद्रकाली मंदिर किस जिलें में स्थित है ?
(A) पंचकूला
(B) हिसार
(C) कुरुक्षेत्र
(D) गुरुग्राम
Answer : कुरुक्षेत्र
Q. 122) राजकुमार सैनी ने हरियाणा में किस नाम से अपनी पार्टी बनाई ?
(A) हरियाणा नवयुग
(B) लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी
(C) नया हरियाणा मोर्चा
(D) हरियाणा सुरक्षा मंच
Answer : लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी
Q. 123) धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की 48 कोस की परिक्रमा में पड़ने वाले तीर्थ स्थलों के विकास एवं जीर्णोद्घार के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसने करोड़ रुपए प्रदान किये है ?
(A) 8.19 करोड़ रुपए
(B) 18.39 करोड़ रुपए
(C) 38.89 करोड़ रुपए
(D) 58.33 करोड़ रुपए
Answer : 18.39 करोड़ रुपए
Q. 124) स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप योजना के तहत हरियाणा के किस छात्र को राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय पुरस्कार मिला है ?
(A) विकास कुमार
(B) रवि मलिक
(C) सुशील कुमार
(D) राहुल आहूजा
Answer : सुशील कुमार
Q. 125) लगातार दूसरी बार हरियाणा का नंबर वन आवासीय विद्यालय किसे चुना गया है ?
(A) बेरी विद्यालय
(B) कुरुक्षेत्र गुरुकुल
(C) हरिकोट विद्यालय
(D) कांगड़ी गुरुकुल
Answer : कुरुक्षेत्र गुरुकुल
Q. 126) केंद्र सरकार ने हरियाणा के किस डिजाइन का प्रशिक्षण देने वाले संस्थान को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा दिया है ?
(A) करनाल आईआईटी
(B) गुरुग्राम रिफाइनरी
(C) कुरुक्षेत्र एनआईडी
(D) पंचकूला डिजाईन
Answer : कुरुक्षेत्र एनआईडी
Q. 127) 18वें एशियाई गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय दल की अगुवाई किस खिलाडी ने की ?
(A) विनेश फौगाट
(B) साक्षी मलिक
(C) रानी रामपाल
(D) मीराबाई चानू
Answer : रानी रामपाल
Q. 128) कुरुक्षेत्र के पिपली में मिनी चिड़ियाघर कब खोला गया था ?
(A) 1962
(B) 1972
(C) 1982
(D) 1992
Answer : 1982
Q. 129) इजराइल के सहयोग से देश के पहले एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र की स्थापना कहाँ पर की गई है ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) महेन्द्रगढ़
(C) भिवानी
(D) सोनीपत
Q. 130) हरियाणा की दूसरी एलिवेटेड रेलवे लाइन कहाँ पर बनाई जाएगी ?
(A) यमुनानगर
(B) पंचकूला
(D) महेन्द्रगढ़
First « Prev « (Page 13 of 18) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map