Q. 141) हरियाणा में कहाँ पर तिरुपति बालाजी का मंदिर बनाया गया है ?
(A) यमुनानगर
(B) गुरुग्राम
(C) कुरूक्षेत्र
(D) कैथल
Answer : कुरूक्षेत्र
Q. 142) हरियाणा प्रदेश की पहली A+ ग्रेड व देश की कैटेगरी वन यूनिवर्सिटी की सूची में किस यूनिवर्सिटी को शामिल किया गया है ?
(A) एचएयू यूनिवर्सिटी
(B) कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
(C) रोहतक यूनिवर्सिटी
(D) सिरसा यूनिवर्सिटी
Answer : कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
Q. 143) प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को और अधिक बढ़ावा देने के लिए 'महाभारत-थीम बिल्डिंग' का निर्माण कहाँ पर किया जा रहा है ?
(A) करनाल
(B) कैथल
(D) पानीपत
Q. 144) सन्निहित सरोवर हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) करनाल
(C) कैथल
(D) अम्बाला
Answer : कुरुक्षेत्र
Q. 145) लिंगानुपात में सुधार करने को लेकर कुरुक्षेत्र प्रशासन को कौन सा पुरस्कार मिला है ?
(A) प्रथम पुरस्कार
(B) द्वितीय पुरस्कार
(C) तृतीय पुरस्कार
(D) पंचम पुरस्कार
Answer : प्रथम पुरस्कार
Q. 146) 18 से 22 मार्च तक आयोजित 16वीं जूनियर नैशनल वुशु प्रतियोगिता का आयोजन कहाँ पर हुआ ?
(A) हिसार
(B) फतेहाबाद
Q. 147) पिहोवा के सरस्वती तीर्थ पर 3 दिवसीय सालाना प्राचीन चैत्र चौदस मेला कब शुरू हुआ ?
(A) 1 मार्च 2018
(B) 11 मार्च 2018
(C) 21 मार्च 2018
(D) 31 मार्च 2018
Answer : 11 मार्च 2018
Q. 148) हरियाणा का कौन सा स्वास्थ्य केंद्र गुणवता प्रमाणपत्र पाने वाला देश का पहला शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना है ?
(A) किनाला स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
(B) अलेवा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
(C) कृष्णा नगर गामडी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
(D) गुंजार स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
Answer : कृष्णा नगर गामडी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
Q. 149) भारत-इजरायल परियोजना के तहत स्थापित देश का पहला एकीकृत मधुमक्खी विकास केंद्र कहाँ पर स्थापित किया जा रहा है ?
(B) सिरसा
(C) फरीदाबाद
(D) कुरुक्षेत्र
Q. 150) गीता ज्ञान संस्थानम कहाँ पर स्थापित किया जा रहा है ?
(B) मेवात
(C) पंचकुला
(D) करनाल
First « Prev « (Page 15 of 18) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map