Q. 31) हरियाणा प्रदेश के मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों को सरकारी कर्मचारियों के समान कौन सी सुविधा का लाभ प्रदान करने की घोषणा की गई ?
(A) स्वास्थ्य बीमा
(B) जीवन बीमा
(C) पक्की नौकरी
(D) आवास लाभ
Answer : स्वास्थ्य बीमा
Q. 32) राष्ट्रपति भवन एवं राजभवन की तर्ज पर हरियाणा के किस सरकारी स्थान पर हर रोज सुबह राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा ?
(A) मुख्यमंत्री आवास
(B) वितमंत्री आवास
(C) गृहमंत्री आवास
(D) शिक्षामंत्री आवास
Answer : मुख्यमंत्री आवास
Q. 33) विश्व पर्यावरण दिवस पर हरियाणा में कौन सी योजना का शुभारम्भ किया गया है ?
(A) प्राणवायु देवता पेंशन योजना
(B) पेड़ पेंशन योजना
(C) पौधागिरी पेंशन योजना
(D) ऑक्सीजन वन पेंशन योजना
Answer : प्राणवायु देवता पेंशन योजना
Q. 34) हरियाणा के किस जिले से संजीवनी परियोजना की पायलट परियोजना का शुभारंभ किया गया ?
(A) गुरुग्राम
(B) सिरसा
(C) करनाल
(D) अम्बाला
Answer : करनाल
Q. 35) हरियाणा में लोक लेखा समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
(A) कमल गुप्ता
(B) बलजिंदर कुंडू
(C) हरविंद्र कल्याण
(D) रणबीर गंगवा
Answer : हरविंद्र कल्याण
Q. 36) हरियाणा की किस सहकारी चीनी मिल को गन्ना विकास में प्रथम पुरस्कार मिला है ?
(A) करनाल
(B) कैथल
(C) जींद
(D) भुना
Q. 37) हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा श्रेष्ठ महिला रचनाकार सम्मान 2019 के लिए किन्हें चुना गया ?
(A) डॉ. कृष्णा देवी और राजबाला
(B) प्रमिला देवी और आकांशा
(C) कमलेश मलिक और डॉ. ज्ञानी देवी
(D) दुर्गामती और कलावती
Answer : कमलेश मलिक और डॉ. ज्ञानी देवी
Q. 38) हरियाणा की किस पुलिस अकादमी को गैर राजपत्रित अधिकारियों को प्रशिक्षित करने में सर्वश्रेष्ठ अकादमी चुना गया है ?
(A) सिरसा अकादमी
(B) करनाल अकादमी
(C) भिवानी अकादमी
(D) मधुबन अकादमी
Answer : मधुबन अकादमी
Q. 39) हरियाणा के किस शहर में कोरोना वैक्सीन का सेंट्रल स्टोर बनाया गया ?
(B) पलवल
(D) जींद
Q. 40) हाल ही में किस हरियाणवी अखबार के संपादक मदन बंसल का निधन हो गया ?
(A) हरिभूमि
(B) माटी का मोल
(C) हरियाणा की गूंज
(D) सन्देश
Answer : हरियाणा की गूंज
First « Prev « (Page 4 of 17) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map