Q. 41) हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम का चेयरमैन किन्हें बनाया गया है ?
(A) निर्मल वैरागी
(B) राजबीर सैनी
(C) विकास खटिक
(D) राजेश कुमार
Answer : निर्मल वैरागी
Q. 42) प्रधानमंत्री मोदी की स्वामित्व योजना को शुरू करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है ?
(A) पंजाब
(B) मध्य प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) हिमाचल प्रदेश
Answer : हरियाणा
Q. 43) प्रदेश के किस जिले में एक मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित किया जाएगा ?
(A) सिरसा
(B) पानीपत
(C) करनाल
(D) फतेहाबाद
Answer : करनाल
Q. 44) हरियाणा में किस वर्ष तक 1000 किसान उत्पादक संगठन बनाए जाएंगे ?
(A) 2020
(B) 2021
(C) 2022
(D) 2024
Answer : 2022
Q. 45) हरियाणा के किस जिले में जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए एडॉप्ट ए फैमिली योजना चलाई गई है ?
(A) हिसार
(B) फतेहाबाद
(C) रेवाड़ी
(D) करनाल
Q. 46) किस राज्य सरकार ने अगले 1 वर्ष के लिए सरकारी वाहनों की खरीद पर बैन लगाया है ?
(B) केरल
(D) कर्नाटक
Q. 47) हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए किस नाम से रिलीफ फंड बनाया है ?
(A) हरियाणा के वीर फंड
(B) हरियाणा जनसहयोग फंड
(C) हरियाणा कोविड रिलीफ फंड
(D) हरियाणा जनजागरण फंड
Answer : हरियाणा कोविड रिलीफ फंड
Q. 48) नाडा ने हरियाणा के किस बॉक्सर पर लगा एक साल का बैन हटा दिया है ?
(A) दीपक राणा
(B) विजेंद्र कुमार
(C) सुमित सांगवान
(D) देवेन्द्र विशु
Answer : सुमित सांगवान
Q. 49) हरियाणा के कौटिल्य पंडित को किसने ग्लोबल चाइल्ड प्रॉडिजी अवाॅर्ड 2020 से सम्मानित किया ?
(A) किरण बेदी
(B) अनिल विज
(C) मनोहर लाल
(D) वैंकया नायडू
Answer : किरण बेदी
Q. 50) वर्ष 2020 को किस वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है ?
(A) स्वच्छता वर्ष
(B) सुशासन संकल्प वर्ष
(C) विद्युत संकल्प वर्ष
(D) जगमग हरियाणा वर्ष
Answer : सुशासन संकल्प वर्ष
First « Prev « (Page 5 of 17) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map