Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Karnal GK

Q. 21) हरियाणा में सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम को बढ़ावा देने के लिए किस अनूठी पहल को शुरू किया गया है ?

(A) जागृति

(B) जानकारी

(C) पदमा

(D) सुरेख

 

Answer : पदमा


Q. 22) किस हरियाणवी को विज्ञान और इंजीनियरिंग क्षेत्र के लिए पद्मश्री अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया ?

(A) जोगिन्द्र नापा

(B) मोतीलाल मदन

(C) रामविलास शर्मा

(D) सुमेर सिंह

 

Answer : मोतीलाल मदन


Q. 23) हरियाणा के किस जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा ?

(A) करनाल

(B) फतेहाबाद

(C) चरखी दादरी

(D) रेवाड़ी

 

Answer : करनाल


Q. 24) हरियाणा में एक लाख से कम आय वाले परिवारों के उत्थान के लिए किस मेले का आयोजन किया जा रहा है ?

(A) अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला

(B) हरियाणा गरीब उत्थान मेला

(C) अति पिछड़ा उत्थान मेला

(D) हरियाणा जन उत्थान मेला

 

Answer : अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला


Q. 25) 'हर खेत स्वस्थ खेत' मोबाइल एप किसने लांच की ?

(A) मनोहर लाल

(B) अनिल विज

(C) डॉ. सुमिता मिश्रा

(D) ओमप्रकाश धनखड़

 

Answer : डॉ. सुमिता मिश्रा


Q. 26) हरियाणा सरकार निशक्तता मामलों में अब सैनिकों को कितने रुपये तक की अधिकतम अनुग्रह राशि प्रदान करेगी ?

(A) 28 लाख रुपये

(B) 30 लाख रुपये

(C) 32 लाख रुपये

(D) 35 लाख रुपये

 

Answer : 35 लाख रुपये


Q. 27) करनाल में बसताड़ा टोल प्लाजा पर हुए घटनाक्रम की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए किन्हें जांच आयुक्त नियुक्त किया है ?

(A) के पी विजयन

(B) सोमनाथ अग्रवाल

(C) विक्रमजीत सेन

(D) विनोद धायल

 

Answer : सोमनाथ अग्रवाल


Q. 28) हरियाणा सरकार ने स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करने के लिए कौन सा पोर्टल लांच किया ?

(A) समर्पण पोर्टल

(B) धायल एडू पोर्टल

(C) कारसेवक पोर्टल

(D) स्व ध्यान पोर्टल

 

Answer : समर्पण पोर्टल


Q. 29) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अति गरीब परिवारों के उत्थान के लिए किस एप एवं वैबपोर्टल का शुभारंभ किया ?

(A) मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना

(B) हरियाणा गरीब परिवार उत्थान योजना

(C) मुख्यमंत्री बीपीएल उत्थान योजना

(D) हरियाणा जन उत्थान योजना

 

Answer : मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना


Q. 30) कौन सा हाईवे देश का पहला इलेक्ट्रिक वाहन हाईवे बन गया है ?

(A) दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे

(B) दिल्ली-सिरसा हाईवे

(C) हिसार-चंडीगढ़ हाईवे

(D) भिवानी-अम्बाला हाईवे

 

Answer : दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे


First « Prev « (Page 3 of 17) » Next » Last