Q. 11) हरियाणा में जन संवाद पोर्टल किसने लांच किया ?
(A) बंडारू दत्तात्रेय
(B) मनोहर लाल
(C) दुष्यंत चौटाला
(D) कमल गुप्ता
Answer : मनोहर लाल
Q. 12) राष्ट्रपति ने हरियाणा के किन दो व्यक्तियों को पद्म श्री 2023 से सम्मानित किया ?
(A) डॉ. शंकर सिंह और डॉ. सरोज धतरवाल
(B) डॉ. अनिल झांझरिया और डॉ. अनुराधा खिचड
(C) डॉ. राम नरेश और डॉ. सुलक्षना भटेजा
(D) डॉ. बक्शी राम और डॉ. सुकामा आचार्या
Answer : डॉ. बक्शी राम और डॉ. सुकामा आचार्या
Q. 13) गणतंत्र दिवस 2023 पर हरियाणा पुलिस के कितने अधिकारियों को राष्ट्रपति और पुलिस पदक से सम्मानित किया गया ?
(A) 5
(B) 10
(C) 14
(D) 18
Answer : 14
Q. 14) किस हरियाणवी को डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू ने रजत कमल पुरस्कार से सम्मानित किया ?
(A) मंदीप सिंह चौहान
(B) दिनेश आमरा
(C) संदीप धायल
(D) विशेष कुमार
Answer : मंदीप सिंह चौहान
Q. 15) गांधी-मंडेला फाउंडेशन ने किसे चैंपियन ऑफ चेंज हरियाणा 2021 के पुरस्कार से सम्मानित किया ?
(C) अनिल विज
(D) दुष्यंत चौटाला
Q. 16) हरियाणा में 'मोदी@20' नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया ?
(D) रणबीर गंगवा
Q. 17) पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को कितने नए जज मिलेंगे ?
(A) 2
(B) 4
(C) 7
(D) 9
Answer : 9
Q. 18) हरियाणा में कितने नए उपमंडल बनाने की घोषणा की गई है ?
(C) 6
(D) 8
Answer : 8
Q. 19) सीएमआईई की रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में जून माह में देश में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है ?
(A) हरियाणा
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
Answer : हरियाणा
Q. 20) हरियाणा में अनुसूचित वर्ग की महिलाओं को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए किस योजना को शुरू किया गया है ?
(A) महिला समृद्धि योजना
(B) महिला उत्थान योजना
(C) महिला शक्ति योजना
(D) महिला उद्धार योजना
Answer : महिला समृद्धि योजना
First « Prev « (Page 2 of 17) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map