Q. 71) हरियाणा में कृषि क्षेत्र में पिछले सात वर्षो से किए जा रहे नवाचार व नई पद्वतियों को लागू करने के फलस्वरूप प्रदेश को राज्यों की श्रेणी में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(A) श्रेष्ठ राज्य कृषि नेतृत्व पुरस्कार
(B) कृषि उत्थान पुरस्कार
(C) नवाचार कृषि पुरस्कार
(D) कृषि कल्याण पुरस्कार
Answer : श्रेष्ठ राज्य कृषि नेतृत्व पुरस्कार
Q. 72) हरियाणा के लोकायुक्त कौन बने है ?
(A) सुशील डेलू
(B) परवेश धायल
(C) हरिपाल वर्मा
(D) जगजीवन पाल
Answer : हरिपाल वर्मा
Q. 73) हिसार से दिल्ली के बीच कितने किलोमीटर लंबा हाईस्पीड ट्रैक बनाया जाएगा ?
(A) 150 किलोमीटर
(B) 180 किलोमीटर
(C) 200 किलोमीटर
(D) 220 किलोमीटर
Answer : 180 किलोमीटर
Q. 74) हरियाणा सरकार महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय हिसार हवाई अड्डे के निर्माण कार्यों के लिए दूसरे फेज में कितने करोड़ रुपये की राशि खर्च करेगी ?
(A) 246 करोड़
(B) 446 करोड़
(C) 746 करोड़
(D) 946 करोड़
Answer : 946 करोड़
Q. 75) हिसार एयरपोर्ट का नाम किसके नाम पर रखा गया है ?
(A) चौधरी भजनलाल
(B) महाराजा रणजीत सिंह
(C) चौधरी बंशीलाल
(D) महाराजा अग्रसेन
Answer : महाराजा अग्रसेन
Q. 76) हरियाणा में जुलाई 2021 तक प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता कितनी हो गई है ?
(A) 1044 ग्राम
(B) 1144 ग्राम
(C) 1244 ग्राम
(D) 1344 ग्राम
Answer : 1344 ग्राम
Q. 77) हरियाणा की किस यूनिवर्सिटी को टाइम्स हायर एजुकेशन यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में स्थान मिला है ?
(A) कुरुक्षेत्रा यूनिवर्सिटी
(B) महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी
(C) चौधरी बंशीलाल यूनिवर्सिटी
(D) गुरु जम्भेश्वर साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी
Answer : गुरु जम्भेश्वर साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी
Q. 78) हरियाणा के किस संस्थान का नाम क्लोन के मामले में इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है ?
(A) केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान हिसार
(B) केंद्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान गुरुग्राम
(C) केंद्रीय भेड़ अनुसंधान संस्थान हिसार
(D) राष्ट्रिय चावल अनुसंधान संस्थान करनाल
Answer : केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान हिसार
Q. 79) हरियाणा के किन 2 जिलों में डीआरडीओ ने 500 बेड का संजीवनी अस्पताल बनाया है ?
(A) सिरसा और फतेहाबाद
(B) जींद और रेवाड़ी
(C) हिसार और पानीपत
(D) यमुनानगर और अम्बाला
Answer : हिसार और पानीपत
Q. 80) हरियाणा के किस वैज्ञानिक ने डीआरडीओ की ओर से विकसित कोविड रोधी दवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है ?
(A) डॉ. दिनेश शास्त्री
(B) डॉ. सुधीर चांदना
(C) डॉ. अश्विर जैन
(D) डॉ. मंगल सेन चौधरी
Answer : डॉ. सुधीर चांदना
First « Prev « (Page 8 of 39) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map