Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Hisar GK

Q. 61) प्रोफेसर नील्स लेजर लॉफ मेमेरियल अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया ?

(A) डॉ. दिनेश शास्त्री

(B) डॉ. जसमेर दलाल

(C) डॉ. डी नागेश्वर रेड्डी

(D) डॉ. अतुल चौधरी

 

Answer : डॉ. जसमेर दलाल


Q. 62) हरियाणा सरकार डिजिटल माध्यम से बिजली बिल भरने वाली पंचायतों को कितनी प्रोत्साहन राशि देगी ?

(A) 1 लाख

(B) 2 लाख

(C) 3 लाख

(D) 4 लाख

 

Answer : 2 लाख


Q. 63) हरियाणा के किस जिले के भैंस अनुसंधान संस्थान को प्रोग्रेसिव इंस्टीट्यूट अवार्ड मिला है ?

(A) सिरसा

(B) करनाल

(C) गुरुग्राम

(D) हिसार

 

Answer : हिसार


Q. 64) पावर डिस्ट्रीब्यूशन की रेटिंग में डीएचबीवीएन को देश में कौन सा स्थान मिला ?

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) चौथा

 

Answer : दूसरा


Q. 65) देश में कौन सा राज्य प्रति व्यक्ति दूध उत्पादन में पहले स्थान पर है ?

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) उत्तर प्रदेश

(D) बिहार

 

Answer : हरियाणा


Q. 66) जापान की टोक्यो यूनिवर्सिटी ने हरियाणा के किस विश्वविद्यालय के 2 विद्यार्थियों को अवार्ड प्रदान किये ?

(A) केन्द्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा

(B) लाला लाजपत राय विश्वविद्यालय

(C) चौधरी बंशीलाल यूनिवर्सिटी

(D) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय

 

Answer : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय


Q. 67) हरियाणा संस्कृत अकादमी ने महाकवि बाणभट्ट सम्मान 2020 के लिए किन्हें चुना है ?

(A) सुशील कुमार शास्त्री

(B) विकास जैन

(C) अतुल त्यागी

(D) दीपेश जागलान

 

Answer : सुशील कुमार शास्त्री


Q. 68) हरियाणा के किस जिले में बुजूर्गों के लिए 'केयरवेल ऐप' लांच की गई है ?

(A) हिसार

(B) सिरसा

(C) जींद

(D) रोहतक

 

Answer : हिसार


Q. 69) बी. टेक. की पढ़ाई हिंदी भाषा में करवाने के लिए हरियाणा के कितने तकनीकी विश्वविद्यालय को मान्यता प्रदान की गई है ?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

 

Answer : 3


Q. 70) हरियाणा सरकार ने स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रशिक्षण देने के लिए किस एप को लांच किया है ?

(A) हुनर एप

(B) स्वरोजगार एप

(C) स्वदेशी एप

(D) धमाल एप

 

Answer : हुनर एप


First « Prev « (Page 7 of 39) » Next » Last