Q. 81) हरियाणा में नंबरदारों को किस योजना के अंतर्गत कवर करने का निर्णय लिया गया है ?
(A) कोविड उमंग योजना
(B) आयुष्मान भारत योजना
(C) आरोग्य इंडिया स्कीम
(D) कृषि सुधार योजना
Answer : आयुष्मान भारत योजना
Q. 82) किस हरियाणवी पर्वतारोही ने माउंटेन लोबुचे पर तिरंगा फहराया ?
(A) विकास राणा
(B) अनु यादव
(C) रोहताश खिलेरी
(D) अनीता कुंडू
Answer : अनीता कुंडू
Q. 83) किस भारतीय पर्वतारोही ने अफ्रीका की किलिमंजारो चोटी पर 24 घंटे बिताकर इतिहास बनाया है ?
(A) दीपक लाठर
(B) रोहताश खिलेरी
(C) अंकित बजाज
(D) आशीष देव
Answer : रोहताश खिलेरी
Q. 84) किस हरियाणवी ने 19वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में क्लब और डिस्कस थ्रो में 2 स्वर्ण पदक जीते ?
(A) ज्योति रानी
(B) एकता भ्यान
(C) सीमा ढाका
(D) अंजलि यादव
Answer : एकता भ्यान
Q. 85) किस हरियाणवी ने मुम्बई में आयोजित मिस टीन इंडिया यूनिवर्स 2020-2021 का खिताब जीता ?
(A) कविता शर्मा
(B) प्रतिभा
(C) आरुशी राघव
(D) दीप्ती रानी
Answer : प्रतिभा
Q. 86) हरियाणा में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को दी जाने वाली कानूनी सहायता बढाकर अब कितनी कर दी गई है ?
(A) 15 हजार रूपए
(B) 21 हजार रूपए
(C) 26 हजार रूपए
(D) 51 हजार रूपए
Answer : 21 हजार रूपए
Q. 87) ग्रामीण क्षेत्र का एशिया का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज कौन सा है ?
(A) कैथल मेडिकल कॉलेज
(B) अग्रोहा मेडिकल कॉलेज
(C) दादरी मेडिकल कॉलेज
(D) कौथ मेडिकल कॉलेज
Answer : अग्रोहा मेडिकल कॉलेज
Q. 88) हरियाणा की चौथी रीजनल फॉरेंसिक साइंस लैब किस जिले में स्थापित की गई है ?
(A) हिसार
(B) भिवानी
(C) चरखी दादरी
(D) सिरसा
Answer : हिसार
Q. 89) टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष किन्हें चुना गया है ?
(A) अजय सिंह
(B) दुष्यंत चौटाला
(C) अनिल विज
(D) बनवारी लाल
Answer : दुष्यंत चौटाला
Q. 90) कौन सा हवाई अड्डा UDAN योजना के तहत 54वां हवाई अड्डा बन गया है ?
(A) अम्बाला
(B) हिसार
(C) भिवानी
(D) करनाल
First « Prev « (Page 9 of 39) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map