Q. 321) हरियाणा प्रदेश के किस जिले में स्थित खेदड़ थर्मल पॉवर प्लांट में हादसा हुआ है ?
(A) पानीपत
(B) यमुनानगर
(C) फतेहाबाद
(D) हिसार
Answer : हिसार
Q. 322) हरियाणा प्रदेश का सबसे बड़ा पशु चिकित्सालय कहाँ पर बनाया जा रहा है ?
(A) सिरसा
(B) महेन्द्रगढ़
(C) हिसार
(D) कैथल
Q. 323) टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कौन है ?
(A) अभय चौटाला
(B) दुष्यंत चौटाला
(C) अनिल विज
(D) ओमप्रकाश धनखड़
Answer : दुष्यंत चौटाला
Q. 324) प्रदेश में कहाँ पर 10 एकड़ भूमि पर मुर्राह विकास कौशल केंद्र बनेगा ?
(A) करनाल
(B) सिरसा
(D) जींद
Q. 325) हिसार स्थित फिरोजशाह महल को कब राष्ट्रिय महत्व का स्मारक घोषित किया गया था ?
(A) 9 अप्रैल 1924
(B) 9 अप्रैल 1926
(C) 9 अप्रैल 1928
(D) 9 अप्रैल 1932
Answer : 9 अप्रैल 1924
Q. 326) हरियाणा सरकार ने प्रदेश के कितने शहरों की विकास योजना-2031 के प्रारूप को स्वीकृति प्रदान की है ?
(A) तीन
(B) चार
(C) पांच
(D) सात
Answer : चार
Q. 327) प्रदेश सरकार ने चौकीदारों का मासिक वेतन बढाकर कितना कर दिया है ?
(A) 5000 रूपए
(B) 7000 रूपए
(C) 9000 रूपए
(D) 10000 रूपए
Answer : 7000 रूपए
Q. 328) प्रदेश में राज्य स्तरीय चौकीदार सम्मेलन कहाँ पर आयोजित हुआ ?
(B) हिसार
(C) पलवल
Q. 329) प्रदेश में राज्य स्तरीय चौकीदार सम्मेलन कब आयोजित हुआ ?
(A) 1 मार्च 2018
(B) 2 मार्च 2018
(C) 1 अप्रैल 2018
(D) 2 अप्रैल 2018
Answer : 2 अप्रैल 2018
Q. 330) हिसार में आयोजित मिस हरियाणा एशिया पैसिफिक 2018 प्रतियोगिता का विजेता कौन बना है ?
(A) मेहर गिल
(B) सोनिया राउत
(C) पूजा कुमारी
(D) अनु चौधरी
Answer : मेहर गिल
First « Prev « (Page 33 of 39) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map