Q. 331) हरियाणा का पहला गौ हॉस्पिटल किस जगह खुला है ?
(A) रोहतक
(B) करनाल
(C) पानीपत
(D) हिसार
Answer : हिसार
Q. 332) भारत में पहली बार असमिया भैंस का क्लोन 'सच गौरव' कहाँ पैदा हुआ है ?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मेघालय
Answer : हरियाणा
Q. 333) राज्यसभा सांसद रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स हरियाणा के किस जिले से सम्बंधित है ?
(A) जींद
(B) भिवानी
(C) हिसार
(D) पलवल
Q. 334) मार्च 2018 में हरियाणा से राज्यसभा के लिए कौन निर्विरोध चुना गया है ?
(A) अशोक लाम्बा
(B) डीपी वत्स
(C) शादीलाल बत्रा
(D) निरंकारी निषंग
Answer : डीपी वत्स
Q. 335) 19वां राष्ट्रीय स्त्री शक्ति अवार्ड किसे दिया गया है ?
(A) लतिका शर्मा
(B) वीना कुमारी
(C) ममता खरब
(D) सुनीता दुहन
Answer : वीना कुमारी
Q. 336) हरियाणा में कृषि के क्षेत्र में इजराइल के सहयोग से कितने सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी चल रहे है ?
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 20
Answer : 5
Q. 337) सरकार ने गेहूं की खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य कितने रुपये प्रति क्विंटल किया है ?
(A) 1635 रुपए
(B) 1735 रुपए
(C) 1840 रुपए
(D) 1935 रुपए
Answer : 1840 रुपए
Q. 338) हरियाणा के किस जिले में अंतर्राष्ट्रीय एविएशन हब बन रहा है ?
(A) सिरसा
(D) भिवानी
Q. 339) हरियाणा सरकार द्वारा किस महिला पर्वतारोही को कल्पना चावला पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(A) दीपा मलिक
(B) अनिता कुंडू
(C) अर्पणा रानी
(D) कुमारी ललिता
Answer : अनिता कुंडू
Q. 340) तृतीय साऊथ एशियन तीरंदाजी प्रतियोगिता कहाँ पर आयोजित हुई है ?
(A) ढाका
(B) टोक्यो
(C) नई दिल्ली
(D) चंडीगढ़
Answer : ढाका
First « Prev « (Page 34 of 39) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map