Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Hisar GK

Q. 311) हरियाणा के राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने गांव फरीदपुर की किस बेटी को सम्मानित किया ?

(A) अनु कुंडू

(B) साक्षी मलिक

(C) पूजा रानी

(D) पूनम कुमारी

 

Answer : अनु कुंडू


Q. 312) हरियाणा की किस बेटी ने मिसेज यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया का खिताब जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया ?

(A) कविता दलाल

(B) सोनिका रानी

(C) पूनम जाखड़

(D) कुमारी अर्पणा

 

Answer : पूनम जाखड़


Q. 313) हरियाणा अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (हरसेक) किस जिले में है ?

(A) जींद

(B) रोहतक

(C) हिसार

(D) सिरसा

 

Answer : हिसार


Q. 314) चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय हिसार में पहली बार राष्ट्रीय स्टार्टअप समिट कब आयोजित की गई ?

(A) 1-2 अप्रैल को

(B) 1-2 मई को

(C) 1-2 जून को

(D) 1-2 जुलाई को

 

Answer : 1-2 जून को


Q. 315) हरियाणा ने फसलों की विविधीकरण प्रक्रिया के लिए किस देश से समझौता किया है ?

(A) केन्या

(B) आयरलैंड

(C) नीदरलैंड

(D) स्वीडन

 

Answer : नीदरलैंड


Q. 316) फेडरेशन ऑफ कंज्यूमर कॉपरेटिव होलसेल स्टोर (CONFED) का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) प्रदीप कासनी

(B) कैप्टन भूपेंद्र सिंह

(C) राजीव जैन

(D) विमल प्रकाश

 

Answer : कैप्टन भूपेंद्र सिंह


Q. 317) हड़प्पा संस्कृति का सबसे पुराना स्थल कौन सा है ?

(A) सीसवाल

(B) अबोहर

(C) राखीगढ़ी

(D) रोहतक

 

Answer : राखीगढ़ी


Q. 318) हरियाणा की सबसे कम उम्र की माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली प्रतिभागी कौन बनी है ?

(A) मीनाक्षी चौधरी

(B) शिवांगी पाठक

(C) अनीता वर्मा

(D) सुशीला बिश्नोई

 

Answer : शिवांगी पाठक


Q. 319) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार की किस छात्रा को डॉक्टरेट शोध के लिए प्रधानमंत्री फैलोशिप प्रदान की गई है ?

(A) पूनम कुमारी

(B) हिमानी पूनिया

(C) साक्षी मलिक

(D) सोम्या सेन

 

Answer : हिमानी पूनिया


Q. 320) किस देश के प्रधानमंत्री ने 23-24 मई 2018 को हरियाणा का दौरा किया ?

(A) स्वीडन

(B) म्यांमार

(C) नीदरलैंड

(D) सिंगापुर

 

Answer : नीदरलैंड


First « Prev « (Page 32 of 39) » Next » Last