Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Hisar GK

Q. 301) किस नगरपालिका को हरियाणा प्रदेश में पहला आईएसओ प्रमाण पत्र मिला है ?

(A) कैथल

(B) पलवल

(C) कौल

(D) नारनौंद

 

Answer : नारनौंद


Q. 302) 10 जुलाई से 18 जुलाई तक किस जिले में आर्मी भर्ती आयोजित हुई ?

(A) पानीपत

(B) कुरुक्षेत्र

(C) हिसार

(D) सिरसा

 

Answer : हिसार


Q. 303) ट्यूनीशिया में 22 जून से 24 जून 2018 तक आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में क्लब थ्रो में हरियाणा की किस महिला खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीता ?

(A) पल्लवी वर्मा

(B) एकता भ्याणा

(C) संजना सूद

(D) दीप्ती हुड्डा

 

Answer : एकता भ्याणा


Q. 304) हिसार एयर पोर्ट से चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए उड़ानें कब से शुरू होंगी ?

(A) 15 जुलाई

(B) 15 अगस्त

(C) 26 अगस्त

(D) 28 जुलाई

 

Answer : 15 अगस्त


Q. 305) 64वें नेशनल स्कूल गेम्स के कितने खेलों की मेजबानी हरियाणा को मिली है ?

(A) 2

(B) 4

(C) 5

(D) 8

 

Answer : 4


Q. 306) विश्व की पहली महिला प्रोफेशनल ब्लाइंड माउंटेनियर कौन बनी है ?

(A) मलिका नागार्जुन

(B) वैशाली वशिष्ठ

(C) मांडवी गर्ग

(D) अमनप्रीत कौर

 

Answer : मांडवी गर्ग


Q. 307) हरियाणा प्रदेश में अब भूमि की पैमाइश किस एप और सॉफ्टवेर के द्वारा की जाएगी ?

(A) इजी पैमाइश

(B) e-पैमाइश

(C) भू-पड़ताल

(D) जन सेवा सर्वे

 

Answer : e-पैमाइश


Q. 308) हरियाणा में कहाँ पर 23 जून को इंटरनेशनल ओलंपिक-डे सेलिब्रेशन किया गया ?

(A) करनाल

(B) हिसार

(C) यमुनानगर

(D) सोनीपत

 

Answer : हिसार


Q. 309) हरियाणा में कहाँ पर 22 जून को फाइव-ए-साइड हॉकी मुकाबला हुआ ?

(A) सिरसा

(B) भिवानी

(C) गुरुग्राम

(D) हिसार

 

Answer : हिसार


Q. 310) हरियाणा माटी कला बोर्ड के चेयरमैन किन्हें नियुक्त किया गया है ?

(A) प्रशांत भारद्वाज

(B) विजय शंकर शर्मा

(C) कर्ण सिंह रानोलिया

(D) कल्पेश यागनिक

 

Answer : कर्ण सिंह रानोलिया


First « Prev « (Page 31 of 39) » Next » Last