Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Hisar GK

Q. 291) हरियाणा में कहाँ पर 23वां यातायात पुलिस स्टेशन खुलने जा रहा है ?

(A) टोहाना

(B) भादरा

(C) हांसी

(D) तोशाम

 

Answer : हांसी


Q. 292) हरियाणा की स्वदेशी गाय और भैंसों की नस्ल सुधरने के लिए किस जिले के पशुधन फार्म में एक हरियाणा-ब्राजील उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा ?

(A) झज्जर

(B) भिवानी

(C) करनाल

(D) हिसार

 

Answer : हिसार


Q. 293) ऐतिहासिक आमटी झील हरियाणा में कहाँ पर स्थित है ?

(A) मानेसर

(B) कलेसर

(C) हांसी

(D) तोशाम

 

Answer : हांसी


Q. 294) हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी ने किस पुस्तक का विमोचन किया ?

(A) गिवअवे

(B) मिस्टर वर्ल्ड बाइंडर

(C) नई मंजिल

(D) सवेरा फिर से

 

Answer : मिस्टर वर्ल्ड बाइंडर


Q. 295) हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन कौन है ?

(A) अंजना कश्यप

(B) ज्योति बैंन्दा

(C) विजय लक्ष्मी

(D) रुपेश वर्मा

 

Answer : ज्योति बैंन्दा


Q. 296) हरियाणा के कौन से खिलाडी बैडमिंटन एशियन जूनियर चैंपियनशिप में कोच के लिए चुने गये है ?

(A) विनय कुमार

(B) आलोक कुमार

(C) अजय सैनी

(D) सुरेंद्र कुमार

 

Answer : सुरेंद्र कुमार


Q. 297) हरियाणा ब्यूरो ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजिज के चेयरमैन किन्हें नियुक्त किया गया है ?

(A) विकास नागपाल

(B) विजय माथुर गुप्ता

(C) डा. कमल गुप्ता

(D) नविन जिंदल

 

Answer : डा. कमल गुप्ता


Q. 298) हरियाणा के कौन से कुश्ती खिलाडी देश में सबसे कम उम्र के इंटरनेशनल कोच बने है ?

(A) विकास कांगड़ा

(B) रुपेश ठाकुर

(C) विजय वर्मा

(D) प्रदीप जांगड़ा

 

Answer : प्रदीप जांगड़ा


Q. 299) टेक्निकल यूनिवर्सिटी सर्वे में हरियाणा की किस एकमात्र यूनिवर्सिटी को स्थान मिला है ?

(A) चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी

(B) चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी

(C) गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी

(D) लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी

 

Answer : गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी


Q. 300) प्रदेश की किस यूनिवर्सिटी ने रिसर्च स्कॉलर की कंटेंट चोरी को पकड़ने के लिए सॉफ्टवेर ख़रीदा है ?

(A) चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी

(B) चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी

(C) गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी

(D) लुवास यूनिवर्सिटी

 

Answer : गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी


First « Prev « (Page 30 of 39) » Next » Last