Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Hisar GK

Q. 281) 15 अगस्त से हिसार में शुरू हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी किनके पास है ?

(A) NSG कमांडो

(B) भारतीय रिज़र्व फोर्स

(C) हरियाणा आर्म्ड पुलिस

(D) भारतीय सेना

 

Answer : हरियाणा आर्म्ड पुलिस


Q. 282) हरियाणा में पहली बार कहाँ पर ट्रायल बेस पर मखाने की खेती शुरू की गई है ?

(A) चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी

(B) कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी

(C) इंदिरा गाँधी यूनिवर्सिटी

(D) हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, हिसार

 

Answer : हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, हिसार


Q. 283) हरियाणा की किस यूनिवर्सिटी को देश की दूसरी सर्वश्रेष्ठ वेटरनरी यूनिवर्सिटी का स्थान मिला है ?

(A) चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी

(B) चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी

(C) गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी

(D) लुवास विश्वविद्यालय

 

Answer : लुवास विश्वविद्यालय


Q. 284) हरियाणा प्रदेश का पहला लाइसेंस प्राप्त हवाई अड्डा कौन सा है ? ?

(A) करनाल हवाई अड्डा

(B) भिवानी हवाई अड्डा

(C) हिसार हवाई अड्डा

(D) पिंजोर हवाई अड्डा

 

Answer : हिसार हवाई अड्डा


Q. 285) 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर किस जिले में राष्ट्रीय ध्वज फहराया ?

(A) करनाल

(B) हिसार

(C) सोनीपत

(D) नुहं

 

Answer : हिसार


Q. 286) हरियाणा में जरूरतमंद बच्चों की देखभाल के लिए कितने एकीकृत परिसर खोले जाएंगे ?

(A) 3

(B) 5

(C) 7

(D) 9

 

Answer : 3


Q. 287) हरियाणा सरकार प्रदेश के कितने हवाई अड्डों में मौजूदा हवाई पट्टियों का विस्तार करने जा रही है ?

(A) 3

(B) 5

(C) 7

(D) 10

 

Answer : 5


Q. 288) सबसे कम उम्र में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली हरियाणवी महिला पर्वतारोही शिवांगी पाठक ने किस देश स्थित किलिमंजारो पर्वत की चोटी फतह की है ?

(A) इण्डोनेशिया

(B) दक्षिण अफ्रीका

(C) भारत

(D) कनाडा

 

Answer : दक्षिण अफ्रीका


Q. 289) हरियाणा में फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही कौन सी पॉलिसी लागू की जाएगी ?

(A) कला पॉलिसी

(B) थियेटर पॉलिसी

(C) फिल्म पॉलिसी

(D) अभिनय पॉलिसी

 

Answer : फिल्म पॉलिसी


Q. 290) हरियाणा में सेम की समस्या को दूर करने के लिए पहली परियोजना किस जिले में लगाई गई है ?

(A) सिरसा

(B) हिसार

(C) करनाल

(D) रेवाड़ी

 

Answer : हिसार


First « Prev « (Page 29 of 39) » Next » Last