Q. 111) हरियाणा प्रदेश की पहली टनल युक्त मंडी कौन सी बनी है ?
(A) गुरुग्राम
(B) फरीदाबाद
(C) हिसार
(D) सिरसा
Answer : हिसार
Q. 112) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय ने कोरोना के कारण मौत का शिकार हुए लोगों के आश्रितों के लिए पहली बार एक अतिरिक्त सीट आरक्षित की है ?
(A) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(B) चौधरी बंशीलाल विश्वविद्यालय
(C) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
(D) गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय
Answer : गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय
Q. 113) हरियाणा में हर महीने के किस वार को राजस्व दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ?
(A) पहले मंगलवार
(B) पहले बुधवार
(C) तीसरे मंगलवार
(D) तीसरे शुक्रवार
Answer : पहले मंगलवार
Q. 114) सेंटर फॉर प्लांट बायोटेक्नोलॉजी को विज्ञान परिषद से हस्तांतरित करके किसे दिए जाने की स्वीकृति हरियाणा सरकार ने प्रदान की है ?
(A) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(B) लुवास विश्वविद्यालय
(C) महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय
(D) चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय
Answer : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
Q. 115) पाकिस्तानी भैंस का रिकॉर्ड तोड़ने वाली हिसार की सरस्वती नामक भैंस कितने लाख में बेचीं गई है ?
(A) 31 लाख रुपए
(B) 51 लाख रुपए
(C) 71 लाख रुपए
(D) 91 लाख रुपए
Answer : 51 लाख रुपए
Q. 116) लोकसभा चुनाव में आईटी क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने पर किन्हें जनरल-अवार्ड प्रदान किया गया है ?
(A) मंगत राम
(B) अशोक कुमार मीणा
(C) कविता सिंह
(D) विजय कुमार रंगा
Answer : अशोक कुमार मीणा
Q. 117) वर्ल्ड्स मोस्ट सस्टेनेबल यूआई ग्रीन मैट्रिक वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जीजेयू को कौन सा स्थान मिला है ?
(A) दूसरा
(B) छठा
(C) नवां
(D) बीसवां
Answer : छठा
Q. 118) हरियाणा सरकार ने विश्व की दस सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ने वाले हरियाणवी पर्वतारोहियों को कितने लाख रूपये नकद ईनाम की घोषणा की है ?
(A) 5 लाख
(B) 10 लाख
(C) 15 लाख
(D) 20 लाख
Answer : 5 लाख
Q. 119) विंटर व समर दोनों सीजन में माउंट एलब्रुस को फतेह करने वाले पहले भारतीय पर्वतारोही कौन बने है ?
(A) कोमल राणा
(B) शिवांगी पाठक
(C) रोहताश खिलेरी
(D) अनु कुमार
Answer : रोहताश खिलेरी
Q. 120) 'नागरिक-केंद्रित वितरण प्रदान करने में उत्कृष्टता' की श्रेणी में हरियाणा की अंत्योदय सरल परियोजना को किस अवार्ड के लिए चुना गया है ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer : स्वर्ण पदक
First « Prev « (Page 12 of 39) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map