Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Hisar GK

Q. 121) केंद्रीय बजट 2020-21 में हरियाणा के किस स्थान में म्यूजियम के निर्माण के लिए बजट घोषित किया गया है ?

(A) कुनाल

(B) गढ़ी सांपला

(C) राखीगढ़ी

(D) आदिबद्री

 

Answer : राखीगढ़ी


Q. 122) हरियाणा के पहले मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय का उद्घाटन किसने किया ?

(A) अनिल विज

(B) जेपी दलाल

(C) मनोहर लाल

(D) सत्यदेव नारायण आर्य

 

Answer : जेपी दलाल


Q. 123) किस स्वतंत्रता सेनानी का जन्मदिवस 28 जनवरी 2020 को मनाया गया ?

(A) लाला मुरलीधर

(B) लाला लाजपत राय

(C) श्रीकांत दुबे

(D) पंडित नेकीराम

 

Answer : लाला लाजपत राय


Q. 124) हरियाणा के किस शास्त्रीय गायक के नाम पर सौरमंडल में मंगल और बृहस्पति के बीच एक छोटे से ग्रह का नाम रखा गया है ?

(A) पंडित भीमसेन

(B) उदयभानु हंस

(C) विवेक चौधरी

(D) पंडित जसराज

 

Answer : पंडित जसराज


Q. 125) हरियाणा में बिजली पंचायतें किस जिले से शुरू की गई है ?

(A) महेन्द्रगढ़

(B) पलवल

(C) हिसार

(D) रेवाड़ी

 

Answer : हिसार


Q. 126) हॉकी की सीनियर चैंपियनशिप 2020 में किस जिले की टीम ने खिताब जीता ?

(A) सोनीपत

(B) करनाल

(C) हिसार

(D) पलवल

 

Answer : हिसार


Q. 127) हरियाणा की किस बेटी के डिजाइन को न्यूयार्क की अंतराष्ट्रीय एंसेंबली में मान्यता मिली ?

(A) अंजलि राज

(B) आकांशा देवी

(C) सोम्या रानी

(D) सुमन रानी

 

Answer : अंजलि राज


Q. 128) हरियाणा के किस जिले की खुश्बू यादव ने केदारकंठ चोटी को फतेह किया है ?

(A) सिरसा

(B) करनाल

(C) अम्बाला

(D) हिसार

 

Answer : हिसार


Q. 129) अनीता कुंडू ने माइनस 50 डिग्री तापमान में किस देश की सबसे ऊंची चोटी अंकोकागोआ पर तिरंगा फहराया ?

(A) उत्तरी अमेरिका

(B) यूरोप

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) दक्षिण अमेरिका

 

Answer : दक्षिण अमेरिका


Q. 130) 7वीं हरियाणा स्टेट सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का खिताब किस जिले ने जीता ?

(A) सोनीपत

(B) कैथल

(C) हिसार

(D) सिरसा

 

Answer : हिसार


First « Prev « (Page 13 of 39) » Next » Last