Q. 101) कौन हरियाणवी फ्रेंडशिप पीक पर पहुंचने वाली यंगेस्ट माउंटेनियर बनी है ?
(A) शिवांगी पाठक
(B) अनु यादव
(C) विकास कुमारी
(D) हेमलता रानी
Answer : अनु यादव
Q. 102) देश में किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ पशुपालक राज्य का पुरस्कार मिला है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) उत्तर प्रदेश
Answer : हरियाणा
Q. 103) किस हरियाणवी पर्वतारोही ने उत्तराखंड में स्थित रुदुगैरा को फतेह किया ?
(A) गीतिका पाठक
(B) संगीता चौधरी
(C) अनिता कुंडू
(D) देविका रानी
Answer : अनिता कुंडू
Q. 104) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के नए कुलपति कौन बने है ?
(A) प्रो. दीपक जांगडा
(B) डा. समर सिंह
(C) प्रो. कुलदीप सिंह
(D) डा. विकास मल्हान
Answer : डा. समर सिंह
Q. 105) हरियाणा में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अधिकतम कितना लोन लिया जा सकता है ?
(A) 3 लाख
(B) 5 लाख
(C) 8 लाख
(D) 10 लाख
Answer : 3 लाख
Q. 106) हरियाणा में बिजली शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर क्या है ?
(A) 1800
(B) 1812
(C) 1912
(D) 2020
Answer : 1912
Q. 107) हरियाणा में जून 2020 तक कितने बिजली उपभोक्ता है ?
(A) 57 लाख 98 हजार 55
(B) 60 लाख 98 हजार 55
(C) 63 लाख 98 हजार 55
(D) 67 लाख 98 हजार 55
Answer : 67 लाख 98 हजार 55
Q. 108) हरियाणा में मई 2020 तक कितनी गौशालाएं है ?
(A) 300
(B) 400
(C) 500
(D) 600
Answer : 600
Q. 109) हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिल ठीक करवाने के लिए कौन सी सुविधा शुरू की गई है ?
(A) घर पर बिजली बिल ठीक करें
(B) ट्रस्ट रीडिंग
(C) चेक रीडिंग
(D) फर्जी रीडिंग
Answer : ट्रस्ट रीडिंग
Q. 110) ब्रिटिश सेफ्टी काउन्सिल द्वारा जिंदल स्टेनलेस, हिसार लिमिटेड को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(A) स्टील किंग अवार्ड
(B) विश्व गार्टर अवार्ड
(C) विश्व इंडस्ट्री डेवलपमेंट अवार्ड
(D) अंतराष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार 2020 मेरिट
Answer : अंतराष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार 2020 मेरिट
First « Prev « (Page 11 of 39) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map