Q. 51) हरियाणा के किस मिशन को आउटलुक पोशन अवार्ड-2019 की नीति और शासन (संस्थान) श्रेणी में अवार्ड मिला ?
(A) हरियाणा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
(B) हरियाणा जल मिशन
(C) प्रदेश जीवन रेखा मिशन
(D) राज्य नीति आयोग मिशन
Answer : हरियाणा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
Q. 52) हरियाणा के किस जिले से सम्बन्ध रखने वाली सुषमा स्वराज का निधन हो गया ?
(A) पंचकुला
(B) हिसार
(C) अम्बाला
(D) गुरुग्राम
Answer : अम्बाला
Q. 53) स्वास्थ्य के क्षेत्र में संपूर्ण व निरंतर प्रगति के लिए कितने अंकों के साथ हरियाणा को शीर्ष स्थान मिला है ?
(A) 4.54 अंकों
(B) 5.54 अंकों
(C) 6.54 अंकों
(D) 7.54 अंकों
Answer : 6.54 अंकों
Q. 54) शहीद उधम सिंह शहीदी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 जुलाई
(B) 22 जुलाई
(C) 31 जुलाई
(D) 2 अगस्त
Answer : 31 जुलाई
Q. 55) हरियाणा के किस जिले से चंद्रयान-2 रॉकेट लांच करने के दौरान ईंधन में आग की थ्रस्ट मापने वाला यंत्र इस्तेमाल किया गया था ?
(A) करनाल
(B) फतेहाबाद
(D) सोनीपत
Q. 56) हरियाणा सरकार ने नगर परिषदों व नगर पालिकाओं के अध्यक्ष पदों का सीधा चुनाव करवाने का फैसला किया है, पहले यह प्रयोग किन चुनावों पर लागू किया गया था ?
(A) मेयर
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्यमंत्री
Answer : मेयर
Q. 57) हरियाणा की नई मुख्य सचिव कौन बनी है ?
(A) कल्पिता चौधरी
(B) प्रेमलता रानी
(C) केशनी आनंद अरोड़ा
(D) अनुराधाआहूजा
Answer : केशनी आनंद अरोड़ा
Q. 58) भावान्तर भरपाई योजना के तहत प्याज और फूलगोभी का समर्थन मूल्य बढाकर अब कितना कर दिया है ?
(A) 300 रूपए प्रति क्विंटल
(B) 600 रूपए प्रति क्विंटल
(C) 900 रूपए प्रति क्विंटल
(D) 1000 रूपए प्रति क्विंटल
Answer : 600 रूपए प्रति क्विंटल
Q. 59) हरियाणा के सांसद रतन लाल कटारिया को मोदी सरकार में कौन सा मंत्रालय मिला है ?
(A) स्वास्थ्य मंत्रालय
(B) पिछड़ा आयोग
(C) केन्द्रीय ग्रामीण विभाग
(D) जल शक्ति
Answer : जल शक्ति
Q. 60) मोदी मंत्रिमंडल में हरियाणा के कितने सांसदों को शामिल किया गया है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 5
Answer : 3
First « Prev « (Page 6 of 12) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map