Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Ambala GK

Q. 41) पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कितने नए जज बनाए गए है ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

 

Answer : 6


Q. 42) 'स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2019 पुरस्कार' के तहत उत्तरी क्षेत्र में हरियाणा को कौन सा पुरस्कार दिया गया है ?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

 

Answer : प्रथम


Q. 43) हरियाणा के गृह मंत्री कौन है ?

(A) मनोहर लाल

(B) अनिल विज

(C) जे पी दलाल

(D) दुष्यंत चौटाला

 

Answer : अनिल विज


Q. 44) किसके मापदंडो के आधार पर स्वास्थ्य सेवाओं में हरियाणा को देश के टॉप 5 राज्यों में स्थान मिला है ?

(A) विश्व स्वास्थ्य संगठन

(B) भारत जनकल्याण मिशन

(C) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन

(D) हरित स्वास्थ्य मिशन

 

Answer : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन


Q. 45) श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के प्रतीक चिह्न 'लोगो' का अनावरण किसने किया ?

(A) ओमप्रकाश धनखड़

(B) अनिल विज

(C) सुरेन्द्र मान

(D) कैप्टन अभिमन्यु

 

Answer : अनिल विज


Q. 46) अम्बाला से दिल्ली के बीच कितने इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर स्टेशन लगाए गये है ?

(A) 3

(B) 6

(C) 10

(D) 16

 

Answer : 6


Q. 47) हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त करने के लिए 'ई-विन', 'सेफ डिलिवरी ऐप' तथा 'आशा सॉफ्ट मोबाइल एप्लिकेशन' का शुभारम्भ किसने किया ?

(A) विकास धनखड़

(B) बनवारी लाल

(C) अनिल विज

(D) कँवर पाल

 

Answer : अनिल विज


Q. 48) हरियाणा संस्कृत गौरव सम्मान के लिए कितनी पुरस्कार राशि दी जाती है ?

(A) 1 लाख रुपये

(B) 2 लाख रुपये

(C) 3 लाख रुपये

(D) 5 लाख रुपये

 

Answer : 2 लाख रुपये


Q. 49) किस हरियाणवी स्क्वाड्रन लीडर को एयरफोर्स का युद्ध सेवा मेडल प्रदान किया गया है ?

(A) सौम्या रानी

(B) मिंटी अग्रवाल

(C) कीर्ति रानी

(D) सुषमा मलिक

 

Answer : मिंटी अग्रवाल


Q. 50) हरियाणा सरकार कितने घुमंतु परिवारों को आवास मुहैया कराएंगी ?

(A) 500 परिवार

(B) 1500 परिवार

(C) 2500 परिवार

(D) 3000 परिवार

 

Answer : 3000 परिवार


First « Prev « (Page 5 of 12) » Next » Last