Q. 61) हरियाणा में फार्मा इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कौन सी पॉलिसी बनाई गई है ?
(A) फार्मास्यूटिकल पॉलिसी-2018
(B) फार्मास्यूटिकल पॉलिसी-2019
(C) ड्रग पॉलिसी-2018
(D) ड्रग पॉलिसी-2018
Answer : फार्मास्यूटिकल पॉलिसी-2019
Q. 62) सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में हरियाणा की किस बेटी ने टॉप किया है ?
(A) ममता खरब
(B) दिविका रानी
(C) दिवजोत कौर
(D) अर्पिता रानी
Answer : दिवजोत कौर
Q. 63) उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला द्वारा 10 दिवसीय हरियाणवी लोकनृत्य कार्यशाला का आयोजन किस जिले में किया गया ?
(A) यमुनानगर
(B) अम्बाला
(C) कैथल
(D) फतेहाबाद
Answer : अम्बाला
Q. 64) हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2019 किस तारीख को हुए ?
(A) 11 अप्रैल
(B) 18 अप्रैल
(C) 6 मई
(D) 12 मई
Answer : 12 मई
Q. 65) हरियाणा में इस समय गुणवत्ता प्रमाण पत्र युक्त कितने अस्पताल है ?
(A) 23
(B) 31
(C) 35
(D) 41
Answer : 41
Q. 66) हरियाणा कला परिषद का निदेशक किसे बनाया गया है ?
(A) अहमद पटेल
(B) मोहित आहूजा
(C) नागेन्द्र कुमार शर्मा
(D) बी के जैन
Answer : नागेन्द्र कुमार शर्मा
Q. 67) राज्य स्तरीय सरस मेला कब से कब तक आयोजित किया गया ?
(A) 22 फरवरी से 5 मार्च तक
(B) 28 फरवरी से 11 मार्च तक
(C) 2 फरवरी से 5 मार्च तक
(D) 1 मार्च से 8 मार्च तक
Answer : 22 फरवरी से 5 मार्च तक
Q. 68) किस मंडल में स्थित कालका-शिमला वर्ल्ड हेरिटेज रेल सेक्शन वाई-फाई सुविधा से लैस हो गया है ?
(A) कालका मंडल
(B) अम्बाला मंडल
(C) करनाल मंडल
(D) पटियाला मंडल
Answer : अम्बाला मंडल
Q. 69) एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हरियाणा के किस जिले में एयरपोर्ट विकसित करने का निर्णय लिया है ?
(A) अम्बाला
(B) भिवानी
(C) महेन्द्रगढ़
(D) गुरुग्राम
Q. 70) हरियाणा सरकार द्वारा कहाँ स्थित नौरंगराय सरोवर का पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) जींद
(C) अम्बाला शहर
(D) सिरसा शहर
Answer : अम्बाला शहर
First « Prev « (Page 7 of 12) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map