Haryana GK By 24x7 Digital Library

Haryana Political GK

Q. 71) राष्ट्रीय संविधान दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?

(A) 16 नवंबर

(B) 26 नवंबर

(C) 21 नवंबर

(D) 15 नवंबर

 

Answer : 26 नवंबर


Q. 72) हरियाणा में State Election Commission (राज्य चुनाव आयोग) कब बनाया गया ?

(A) 18 नवम्बर 1993

(B) 18 नवम्बर 1995

(C) 18 नवम्बर 1997

(D) 18 नवम्बर 1999

 

Answer : 18 नवम्बर 1993


Q. 73) हरियाणा के मुख्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर किस विधान सभा सीट से चुने हुए हैं ?

(A) ग्रुरुग्राम

(B) करनाल

(C) रोहतक

(D) जींद

 

Answer : करनाल


Q. 74) संसदीय मामलों, शिक्षा विभाग और पर्यटन विभाग के मंत्री राम बिलास शर्मा किस विधान सभा सीट से चुने हुए हैं ?

(A) अटेली

(B) महेंद्रगढ़

(C) रतिया

(D) उकलाना

 

Answer : महेंद्रगढ़


Q. 75) वर्तमान में हरियाणा का महान्यायवादी (Advocate General) कौन हैं ?

(A) राम नारायण

(B) मुकुल रोहतगी

(C) बलदेव राज महाजन

(D) माधव प्रसाद

 

Answer : बलदेव राज महाजन


Q. 76) हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष कौन हैं ?

(A) कुलदीप शर्मा

(B) कँवर पाल

(C) कप्तान सिंह सौलंकी

(D) बनवारी लाल

 

Answer : कँवर पाल


Q. 77) हरियाणा विधान सभा में प्रतिपक्ष (विपक्ष) का नेता कौन हैं ?

(A) रणदीप सुरजेवाला

(B) कुमारी शैलजा

(C) अभय सिंह चौटाला

(D) भूपेंदर हुड्डा

 

Answer : अभय सिंह चौटाला


Q. 78) हरियाणा सरकार में वर्तमान में कृषि मंत्री कौन है ?

(A) अनिल विज

(B) अमरीक विर्क

(C) ओम प्रकाश धनखड़

(D) राव नरबीर

 

Answer : ओम प्रकाश धनखड़


Q. 79) हरियाणा का गृह, सिंचाई और बिजली विभाग किस मंत्री के पास है ?

(A) ओमप्रकाश धनखड़

(B) अनिल विज

(C) मुख्य मंत्री मनोहर लाल

(D) कृष्ण पाल

 

Answer : मुख्य मंत्री मनोहर लाल


Q. 80) हरियाणा विधान सभा की उप-अध्यक्ष संतोष यादव किस विधान सभा सीट से हैं ?

(A) नारनौंद

(B) कलायत

(C) अटेली

(D) पानीपत

 

Answer : अटेली


First « Prev « (Page 8 of 9) » Next » Last